श्री तिरूपति यात्रा के लिए आवेदन 13 नवंबर तक मंजूर
हरमुद्दा
शाजापुर, 14 अक्टूबर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजनांतर्गत 25 से 30 नवंबर तक श्री तिरूपति की तीर्थ यात्रा के लिए जिले को 300 तीर्थ यात्रियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस यात्रा पर जाने के इच्छुक तीर्थ यात्री 13 नवंबर तक संबंधित जनपद कार्यालय या मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दो प्रतियो में जमा कर सकते हैं।
देवस्थान शाखा प्रभारी अधिकारी ने बताया कि इस यात्रा हेतु आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी एवं 60 वर्ष की आयु पूर्ण होना आवश्यक है (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट)। यात्रा हेतु आवेदक शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामक रोग यथा टी.बी., कांजेस्टिव, कार्डियक, श्वास में अवरोध संबंधी बीमारी, अपर्याप्तता, मानसिक व्याधि, संक्रामक व कुष्ठ रोग आदि से ग्रसित न हो। यात्री आय करदाता नहीं होना चाहिए। आवेदक के पास शाजापुर जिले का मूल निवासी संबंधी वोटर आईडी या आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इस योजना के अंतर्गत आवेदक द्वारा पूर्व वर्षों में कोई यात्रा न की गई हो।
तो होगी कार्रवाई
यदि यह पाया गया आवेदन-पत्र में आवेदक यात्री ने असत्य जानकारी देकर तथ्यों को छुपाकर आवेदन किया है तो उसे किसी भी समय योजना के लाभों से वंचित कर यात्रा व्यय की वसूली कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।