स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जागरूकता हेतु शालेय स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित
हरमुद्दा
रतलाम 6 नवंबर। रतलाम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासकीय हाईस्कूल माणकचौक पर स्वास्थ्य कार्यक्रमों तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम, निरोगी काया अभियान एवं राष्ट्रीय वेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की जागरूकता के लिए प्रतियोगिता संपन्न की गई।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि जिले की शैक्षणिक संस्थाओं को नवंबर अंत तक तम्बाकूमुक्त बनाया जाना है। इस क्रम में निबंध, चित्रकला एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
यह रहे विजेता
कार्यक्रम में कोटपा पर आधारित निबंध प्रतियोगिता के लिए गौतम पिता दामोदर प्रथम, बद्रीलाल पिता लुनिया द्वितीय, आदेश पिता हीरालाल तृतीय स्थान पर रहे। कोटपा पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम आदेश पिता हीरालाल, द्वितीय नमन पिता संजय तथा तृतीय बद्रीलाल पिता लुनिया रहे। क्विज प्रतियोगिता में नमन पिता संजय प्रथम, शाहनवाज पिता इजराईल द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर मो. अनस पिता नसीम खां रहे।
तंबाकू के दुष्परिणाम की विस्तार से जानकारी
स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी आशीष चौरसिया तथा उपजिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी सरला कुरील तथा प्रभारी बीईई लोकेश वैष्णव ने दी। कार्यक्रम में नियमित व्यायाम, योगाभ्यास, घर के आसपास पानी इकटठा ना हाने देने, मच्छरों से बचाव, तम्बाकू नियंत्रण कानून की धाराओं, तम्बाकू के दुष्प्रभाव आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कैंसर सोसायटी के सदस्य अशोक अग्रवाल ने बच्चों को तम्बाकू छोडने का संकल्प दिलाया।विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। संचालन शिक्षक मेहता ने किया। स्कूल की वाईस प्रिंसिपल तथा स्कूली शिक्षकों ने सहयोग किया।