जिला अस्‍पताल में हुआ विशाल दिव्‍यांगजन शिविर

हरमुद्दा

रतलाम 6 नवंबर। जिला चिकित्‍सालय रतलाम में दिव्‍यांगजनों के यूडीआईडी बनाने के लिए विशाल दिव्‍यांगजन शिविर का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि जिला चिकित्‍सालय में शिविर में कुल 240 आवेदक ने भाग लिया। आवेदकों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया जिसमें 185 आवेदक पात्र पाए गए हैं जिनका पंजीयन करके आनलाईन प्रक्रिया संपन्‍न की गई है। अस्थिबाधित 124 रोगी, मानसिक रोगी 30, नेत्र संबंधी 17 तथा मूकबधिर रोगियों की संख्‍या 14 रही।विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं

आगामी तीन दिनों में सभी दिव्‍यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड जनरेट किए जाऐंगे। यूनिक कार्ड बनने के बाद सीधे हितग्राही के बताए पते पर उनके घर प्राप्‍त हो जाऐंगे। उल्‍लेखनीय है कि दिव्‍यांग बोर्ड में जिले के अस्थिरोग विशेषज्ञ डा. कृपालसिंह राठौर, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डा. बी.आर. रत्‍नाकर, मनोरोग विशेषज्ञ डा. निर्मल कुमार जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. आर.सी. डामोर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एस.एस. गुप्‍ता आदि ने सेवाऐं प्रदान की। जबकि आरएमओ डा. रवि दिवेकर ने समन्‍वय किया। रतलाम के जिला चिकित्‍सालय में प्रति मंगलवार को दिव्‍यांगजन का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया जाता है। अस्पताल के कक्ष क्रमांक 20 में इस हेतु संपर्क स्‍थापित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *