राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ
हरमुद्दा
रतलाम, 9 नवंबर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री शोभा पोरवाल के मुख्य आतिथ्य में 9 नवंबर को माँ सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
समाज के गरीब व्यक्तियों के लिए निःशुल्क विधिक सहायता देना एक जरूरी कदम
न्यायालय के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेंटियर एवं अन्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित थे। जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अंकिता प्लास द्वारा संचालन करते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस का गठन 1995 को कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत किया गया था, इसका उद्देश्य योग्य उम्मीदवारों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करना और मामलों के शीघ्र समाधान के लिए एवं विधिक सहायता द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं समाज के गरीब व्यक्तियों के लिए निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना एक जरूरी कदम बताया।
किए पैम्पलेट्स वितरित
गरीब बस्तियों में योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पैरालीगल वालेंटियर विजय शर्मा, हरिओम प्रकाश पुरोहित, दुर्गाशंकर खिंची द्वारा पैम्पलेट्स वितरित कर उनकी समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण के लिए कानूनी सलाह प्रदान की। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के संबंध में मनाये जाने वाले दिवस पर उद्बोधन दिया।
यह थे उपस्थित
आयोजन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार सोनी, जेपी सिंह, तरूण सिंह, साबिर अहमद खान, राजेन्द्र कुमार दक्षिणी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा दयाराम कुमरे, अंजयसिंह, राकेश कुमार पाटीदार, अतुल यादव, विजय चौहान, नितिन सोनी, पल्लवी शर्मा, प्रियंका मालपानी राठी, बबीता प्रजापत, अनुराधा गौतम, मिताली पाठक, न्यायिक दण्डाधिकारी की उपस्थित थे।