वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे कर्जमाफी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना : प्रभारी मंत्री यादव -

कर्जमाफी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना : प्रभारी मंत्री यादव

1 min read

🔳बांगरोद में आप की सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित

🔳 300 आवेदनों का किया निराकरण
हरमुद्दा
रतलाम, 15 नवंबर। किसानों की कर्ज माफी राज्य शासन की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत राज्य शासन अति शीघ्र प्रदेश के 12 लाख 50 हजार किसानों के 2 लाख तक के ऋण माफ़ करने जा रहा है। राज्य शासन ने प्रथम चरण में 1000 गौशालाओं के निर्माण का कार्य हाथ में लिया है। इस योजना का प्रथम उद्देश्य गौ माता की सेवा है।

यह बात प्रदेश के किसान कल्याण कृषि विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने शुक्रवार को रतलाम विकासखंड के ग्राम बांगरोद में आयोजित “आपकी सरकार आपके द्वार” शिविर में बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।

यह थे मौजूद

Screenshot_2019-11-15-21-25-48-893_com.google.android.gm

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा, उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, राजेश भरावा, डॉ. विक्रांत भूरिया, पारस सकलेचा, जगदीश पाटीदार, युसूफ कडपा, दिनेश शर्मा, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, शेरू पठान, कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा तथा जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रदेश में खोलेंगे 5000 महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र

आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में मौके पर 300 आवेदनों का निराकरण किया गया, शिविर में 709 आवेदन आए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य शासन ने बिजली का बिल आधा कर दिया है। कृषि यंत्रों पर सब्सिडी मैं वृद्धि की है। जैविक खेती को प्रोत्साहित कर रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 5000 महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र खोले जा रहे हैं। रतलाम जिले की 154 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी सेवा केंद्र आरंभ किए जाएंगे जहां ग्रामीणों को जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र मिल सकेगा, खसरा खाता की नकल मिलेगी।

ट्यूबवेल खनन प्रतिबंध पर दी जाए ढील

जिले में ट्यूबवेल खनन पर प्रतिबंध के मद्देनजर प्रभारी मंत्री ने किसानों की मांग पर रतलाम कलेक्टर को निर्देशित किया कि 2 माह के लिए किसानों को ट्यूबवेल खनन प्रतिबंध में ढील दी जाए।
प्रभारी मंत्री ने विगत दिनों प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी में बताया कि प्रदेश के 55 हजार किसानों की 60 लाख हेक्टेयर भूमि में फसल नुकसान हुआ है। केंद्र से राहत राशि की मांग की गई है परंतु मध्य प्रदेश को राशि उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। लेकिन मध्य प्रदेश सरकार अपने अपने निश्चय पर अडिग है चाहे कितने भी कड़े निर्णय लेना पड़े किसानों को हर संभव मदद दी जाएगी, उनको हर एक संकट से निकाला जाएगा।

लाइसेंस निरस्त करने की हुई कार्रवाई

प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा नकली खाद-बीज के विरुद्ध विशेष अभियान 15 नवंबर से आरंभ किया गया है। किसानों के साथ ठगी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। किसान के साथ धोखा करने वाले जेल में पहुंचेंगे। इस संबंध में प्रदेश में बड़ी कार्रवाई आरंभ कर दी गई हैं, अभी हाल में एक बड़ी खाद बनाने वाली कंपनी का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है।

विकास के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित : डॉ . भूरिया

डॉ. भूरिया ने राज्य शासन की कल्याणकारी नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि हरेक वर्ग के विकास के लिए राज्य शासन दृढ़ संकल्पित है। श्री धाकड़ श्री पाटीदार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में राज्य शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रभारी मंत्री श्री यादव द्वारा हितग्राहियों को वितरित किए गए। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।

किया भूमि पूजन व लोकार्पण

Screenshot_2019-11-15-21-24-41-768_com.google.android.gm

प्रभारी मंत्री ने 45 लाख रुपए से अधिक लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया
बांगरोद में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में प्रभारी मंत्री श्री सचिन यादव ने 45 लाख 70 हजार लागत के चार निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया। प्रभारी मंत्री द्वारा 20 लाख लागत के सामुदायिक भवन बांगरोद तथा 1 लाख 40 हजार लागत की हायर सेकेंडरी स्कूल बाउंड्री वाल निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही 18 लाख रुपए लागत के व्यावसायिक कांप्लेक्स तथा 6 लाख 30 हजार लागत के आंगनवाड़ी भवन इंदिरा नगर का लोकार्पण किया गया।

कर्ज माफी लाभ लेने वाले किसान हुए प्रभारी मंत्री द्वारा सम्मानित

Screenshot_2019-11-15-21-23-34-821_com.google.android.gm

राज्य शासन की महत्वाकांक्षी जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ उठाने वाले किसान जिले के बांगरोद में आयोजित “आपकी सरकार आपके द्वार” कैंप में प्रभारी मंत्री श्री सचिन यादव द्वारा सम्मानित किए गए इन किसानों को साफा बांधकर सम्मान दिया गया।
सम्मानित होने वाले किसानों में राजेंद्रसिंह रामसिंह, मनोहर सिंह वीरम सिंह, रामेश्वर भागीरथ धाकड़, मांगीलाल पूर्णाजी धाकड़, बालकृष्ण मांगीलाल धाकड़, राम रतन निर्भयराम धाकड़ तथा पन्नालाल रतनलाल धाकड़ सम्मिलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *