आदिवासी क्षेत्र के तीन खिलाड़ी खेलेंगे नेशनल
हरमुद्दा
रतलाम, 18 नवंबर। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना के तीन छात्रों ने राज्य स्तर पर गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।विद्यालय के प्राचार्य लखनलाल शास्त्री तथा प्रशिक्षक सुरेश माथुर ने बताया कि विद्यालय के रंजीत सोलंकी ने 19 वर्ष आयु समूह में 1500 मीटर दौड में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड, 400 मीटर दौड में द्वितीय स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 14 वर्ष मिनी वर्ग में ईश्वर कटारा ने लम्बी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल तथा 200 मीटर दौड में द्वितीय स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। विद्यालय के छात्र अक्षय ने 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। तीनों छात्र का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है जो भोपाल में 9 से 14 दिसम्बर तक आयोजित होगी।
सम्मानकर दी बधाई
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सैलाना सुश्री कामिनी ठाकुर ने इस उपलब्धि पर खिलाडियों एवं कोच श्री माथुर का सम्मान कर बधाई दी।
किया हर्ष व्यक्त
इस अवसर पर प्राचार्य शास्त्री, डा. दुर्गाराम चौधरी, भागचन्द जनोद, दीपक शर्मा, रामचन्द्र मईडा, परवेश खान आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।