बालाजी डेयरी प्रोडक्ट्स मक्सी में संयुक्त दल द्वारा की गई छापामार कार्यवाही

हरमुद्दा
शाजापुर, 18 नवंबर। जिला प्रशासन द्वारा 16 नवंबर को विभिन्न विभागों के अधिकारियों, अपर कलेक्टर, जिला आपूर्ति अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं तहसीलदार आदि द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर कस्बा मक्सी, तहसील व जिला शाजापुर में संचालित बालाजी डेयरी प्रोडक्टस की एक टीनशेडयुक्तनुमा भवन में स्थित फर्म में छापामार कार्यवाही की गई।

दल द्वारा की गई कार्यवाही में संबंधित फर्म द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग अवैध रूप से किया जा रहा था। स्थल पर 7 घरेलू गैस सिलेंडर पाए गए एवं घी और पनीर का उत्पादन अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में किया जा रहा था। घी के उत्पादन हेतु उपयोग की जाने वाली क्रीम को प्लास्टिक बैग में पाया गया। उक्त बैगों की संख्या 15 थी एवं उनके रख-रखाव हेतु उचित यंत्र का अभाव पाया गया। साथ ही अन्य अखाद्य पदार्थों का उपयोग भी किया जा रहा था। संयुक्त दल द्वारा छापामार कार्यवाही में संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार अलग-अलग कार्यवाही की गई है, जिसमें खाद्य जिला आपूर्ति अधिकारी की ओर से आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई है एवं खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 तथा भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत विभिन्न धाराओं के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बदबूदार क्रीम नष्ट कराया

विगत दिनों जिला प्रशासन द्वारा मक्सी स्थित बालाजी डेयरी प्रोडक्ट्स में की गई छापामार कार्यवाही के दौरान पाए गए बदबूदार क्रीम को खाद्य सुरक्षा विभाग एवं राजस्व विभाग के अमले द्वारा बालाजी डेयरी प्रोडक्ट्स के प्रभारी लक्ष्मीचंद से नष्ट कराया गया। क्रीम की मात्रा कुल 375 किलोग्राम थी। इसी तरह ड्रग इस्पेक्टर श्री प्रीत स्वरूप ने भी इस फैक्ट्री से एसिटिक एसिड से भरी 40 लीटर क्षमता वाली 2 कैन भी जप्त की गई। इस दौरान खाद्य एवं औषधी विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके काम्बले, एस.एस. खत्री एवं नायब तहसीलदार संदीप इवने भी उपस्थित थे।

जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक 25 नवम्बर को
शाजापुर, 18 नवंबर। राष्ट्रीय सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान हेतु कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में 25 नवंबर को टीएल बैठक के पश्चात बैठक आयोजित की गई है।
उल्लेखनीय है कि भारत शासन द्वारा 27 राज्यों के 263 जिलों (प्रदेश के 43 चिन्हित जिलों) में राष्ट्रीय सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान चार चरणों (2 दिसम्बर, 6 जनवरी, 3 फरवरी, 2 मार्च 2020) के क्रमशः 7 कार्य दिवसों (रविवार, अवकाश एवं नियमित टीकाकरण दिवसों को छोड़कर) में आयोजित किया जा रहा है।

कौमी एकता सप्ताह 19 से 25 नवम्बर तक
शाजापुर, 18 नवंबर। प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी 19 से 25 नवंबर तक कौमी एकता सप्ताह मनाने के निर्देश जिला प्रशासन को प्राप्त हुए हैं। संयुक्त कलेक्टर वीपी सिंह ने पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत, सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कौमी एकता सप्ताह मनाने के संबंध में पत्र जारी किया है।
कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत 19 नवंबर को राष्ट्रीय एकता दिवस, 20 नवंबर को अल्प-संख्यक कल्याण दिवस, 21 नवंबर को भाषायी समानता दिवस, 22 नवंबर को कमजोर वर्ग दिवस, 23 नवंबर को सांस्कृतिक एकता दिवस, 24 नवंबर को महिला दिवस और 25 नवंबर को पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *