प्रशिक्षणार्थी लक्ष्य बड़ा रखकर तैयारी करें, सफलता अवश्य मिलेगी : कलेक्टर
हरमुद्दा
शाजापुर, 20 नवंबर। आर्मी भर्ती के लिए तैयार किए जा रहे युवाओं को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने प्रशिक्षणार्थियो से कहा कि लक्ष्य बड़ा रखकर प्रतियोगिताओ की तैयारी करें, सफलता अवश्य मिलेगी। उल्लेखनीय है कि आदिवासी वर्ग के युवाओं के लिए उज्जैन में 20 से 30 नवम्बर 2019 तक आर्मी भर्ती रैली प्रस्तावित है। इसके लिए जिला मुख्यालय पर 120 युवाओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरएस प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी, जिला संयोजक निशा मेहरा, रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया भी उपस्थित थे।
शारीरिक दक्षता करें पूरी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रजापति ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी आर्मी एवं पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता पूरी करें। रक्षित निरीक्षक श्री भदौरिया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से आगे आनी वाली भर्ती परीक्षाओं में मदद मिलेगी। दिए गए प्रशिक्षण का अभ्यास प्रशिक्षणार्थी निरन्तर जारी रखें।
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियां को ट्रेक सूट एवं जूते भी प्रदान किए गए।