हनुमान ताल बनेगा आज कयाकिंग और कैनोइंग प्रतियोगिता का साक्षी

🔳 मध्यप्रदेश के आएंगे 10 दल
🔳 विभिन्न जिलों के 180 खिलाड़ी होंगे शामिल
हरमुद्दा
रतलाम, 25 नवंबर। रतलाम स्थित हनुमान ताल सोमवार को कयाकिंग एवं कैनोइंग प्रतियोगिता का साक्षी बनेगा। मध्य प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ के बैनर तले उज्जैन संभाग की पहली दो दिवसीय 11 वीं राज्य स्तरीय मैराथन प्रतियोगिता एवं केनोपोलो प्रतियोगिता की शुरुआत 25 नवंबर को होगी। समापन 26 नवंबर को होगा।

स्पर्धा संयोजक जिला खेल संघ अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने “हरमुद्दा” को बताया कि रतलाम जिला कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 180 खिलाड़ी अधिकारी शामिल होंगे। प्रतियोगिताएं सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगी।

प्रतियोगिताएं होगी दो वर्गों में

इस प्रतियोगिता में पुरुषों की 20 किलोमीटर की कैनोइंग प्रतियोगिता मैराथन एवं महिलाओं की 15 किलोमीटर कैनोइंग प्रतियोगिता मैराथन दो वर्गों सीनियर एवं जूनियर में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के दौरान मध्यप्रदेश के 10 दल जिनमें प्रमुख भोपाल खेल एवं युवा कल्याण विभाग होशंगाबाद, भिंड, दतिया, इंदौर, रीवा, उज्जैन आदि शहरों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के दौरान भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी सदस्य बलवीर सिंह कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे

शुभारंभ समारोह आज दोपहर बाद

शुभारंभ समारोह दोपहर 3:30 बजे हनुमान ताल पर शहर विधायक चैतन्य काश्यप, सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत, महापौर सुनीता यार्दे, समाजसेवी खुर्शीद अनवर, समाजसेवी विष्णु भागवानी की मौजूदगी में होगा।

प्रतियोगिता संचालन की दी जिम्मेदारी

प्रतियोगिता संचालन समिति में प्रदीप उपाध्याय, अनुज शर्मा, राहुल श्रीवास्तव, निखिल मिश्रा, विनोद करमचंदानी, राजेश चौहान सहित अन्य है। प्रतियोगिता के सफल संचालन की जिम्मेदारी राजा भैया राठौर, सुरेश माथुर, जगदीश पानोला भूपेंद्र सिंह राठौर, दीपेंद्र ठाकुर, एम एल नगावत, शब्बीर, मयंक ठाकुर, प्रशांत कुशवाहा को दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *