संविधान के उद्देश्य बताए, कर्तव्य दोहराए, कर्तव्य निर्वहन के लिए किया आह्वान

 

🔳 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 26 नवंबर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश शोभा पोरवाल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम द्वारा मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। अभिभाषक संघ के नवीन सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितों को उद्देश्य की बताए एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अनिल भाटिया, विशेष न्यायाधीश दीपक कुमार गुप्ता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विष्णु कुमार सोनी मंचासीन थे।

Screenshot_2019-11-26-12-33-42-898_com.miui.galleryप्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर दीप प्रज्वलित किया। संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी अंकिता प्लास ने किया। आभार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सोनी ने माना।

कर्तव्यों के निर्वहन में दें योगदान : तरुण सिंह

IMG_20191126_123242

चतुर्थ अपर न्यायधीश तरुण सिंह ने 10 कर्तव्य और 11 वें मौलिक कर्तव्य की चर्चा की। श्री सिंह ने कहा कि अधिकार एवं कर्तव्य में संविधान में उल्लेख है। हमें अधिकार तो पता है, लेकिन कर्तव्य की बात आती है तो हम भूल जाते हैं। देश के विकास में हमें कर्तव्यों का निर्वाह करना जरूरी है। श्री सिंह ने उपस्थितों से कर्तव्य दोहराए।

यह थे मौजूद

Screenshot_2019-11-26-12-32-53-634_com.miui.gallery

अपर जिला न्यायाधीश राजेंद्र कुमार दक्षिणी, विवेक श्रीवास्तव, जेपी सिंह, तरुण सैनी, मुख्य
न्यायाधीश मजिस्ट्रियल दयाराम कुमरे, अजय रामावत, अंजय सिंह, अतुल यादव, विजय चौहान, संचिता भदकारिया, प्रियंका मालपानी, बबीता प्रजापत, मिताली पाठक, अनुराधा गौतम, विजय शर्मा, जगदीश दीक्षित, पैरालीगल वॉलिंटियर्स, पैनल अभिभाषक सहित न्यायालय कर्मचारी स्टाफ मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *