सघन मिशन इन्द्रधनुष की बैठक : छूटे हुए बच्चों का होगा टीकाकरण
हरमुद्दा
नीमच, 27 नवंबर। सघन मिशन इंद्रधनुष के संबंध में ब्लॉक स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक एसडीएम नीमच एसएल शाक्य की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय में आयोजित की गई। इस अभियान में 0 से 2 वर्ष के सभी छूटे हुए बच्चों का टीकारण करना है। इस सन्दर्भ में पूर्व तैयारियों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे हेडकाउन्ट किया जा चूका है। इसी परिपेक्ष्य में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स का आयोजन किया गया। अभियान की समीक्षा की गई।
इस बैठक में ब्लॉक पालसौडा के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, डॉ. प्रवीण पांचाल, ब्लाक शिक्षा अधिकारी एसएन परमार, ग्रामीण परियोजना अधिकारी शीला भदौरिया, शहरी क्षेत्र परियोजना अधिकारी श्रीमती पायलपाल, पालसौडा बीईई केएस शक्तावत, ब्लॉक नोडल अधिकारी मिथलेश शर्मा, बीसीएम अरविन्द परमार व एनजीओ नरेन्द्र चौहान उपस्थित थे।
अवैध परिवहन पर पांच वाहन जप्त
नीमच, 27 नवंबर। कलेक्टर अजयसिंह गंगवार के निर्देशन में खनिज अधिकारी जेएस भिडे, खनि निरीक्षक गजेन्द्रसिंह डावर एवं थाना जावद द्वारा बुधवार को तहसील जावद एवं नीमच क्षेत्र में आकस्मिक भ्रमण कर तीन डम्पर खनिज रेत व खण्डा से भरे हुए पकड़े गए है।
उक्त वाहनों को जप्त कर वाहनों को पुलिस थाना नयागांव में सुरक्षार्थ खडा किया गया है। वाहन क्रमांक आरजे 09आर.ए.-7220, महेन्द्रा 475 बिना नम्बर, सोनालिका 475 बिना नम्बर, सोनालिका 475 बिना नम्बर, महेन्द्रा डीआई बिना नम्बर, रेत व खण्डा सामग्री के ट्रेक्टर जप्त किए गए है।