अतिथियों के हाथों पुरस्कृत हुए विजेता खिलाड़ी
🔳 विकासखंड स्तरीय गुरु नानक देव प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता संपन्न
हरमुद्दा
रतलाम, 27 नवंबर। विकासखंड स्तरीय गुरु नानक देव प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता बुधवार को रेलवे ग्राउंड पर संपन्न हुई। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रतलाम शहर चैतन्य कश्यप, विशेष अतिथि रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना एवं राजेंद्रसिंह लुनेरा थे। अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
जिला खेल अधिकारी मुकुल जाय बेंजामिन ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम अंतर्गत हॉकी में जिला हॉकी संघ, वालीवाल बालक वर्ग में रेलवे क्लब, द्वितीय स्थान पर बांगरोद, खो-खो बालक वर्ग में रतलाम स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर विजेता एवं रेलवे स्कूल उपविजेता, फुटबॉल में यूनियन क्लब विजेता तथा रतलाम एसोसिएशन उपविजेता, बास्केटबॉल में रतलाम कारपोरेशन विजेता तथा उत्कृष्ट क्लब उपविजेता, बैडमिंटन में प्रतीक प्रथम, शुभम पाठक, बालिका वर्ग में रिया रणजीतसिंह प्रथम, संजना नंदकिशोर द्वितीय रही। कबड्डी में बालक वर्ग में गुजराती स्कूल विजेता एवं घटवास उपविजेता रहे।
यह रहे विजेता
एथलेटिक्स में बालक वर्ग 100 मीटर में वैभव शर्मा, गौतम पंचाल, 200 मीटर में प्रतीक शर्मा प्रथम, अक्षत द्वितीय, 400 मीटर में इस्माइल उद्दीन प्रथम, गौरव यादव द्वितीय, 800 मीटर में बबलू कटारा प्रथम, विशालसिंह द्वितीय, 15 मीटर में तरुणसिंह पवार प्रथम, आशीष पवार द्वितीय, 3000 मीटर में सुनील गुर्जर प्रथम, आशीष पवार द्वितीय, लॉन्ग जंप में देवेंद्र प्रथम, गौरव द्वितीय, गोला फेंक में समरदीपसिंह गिल प्रथम, मोहित द्वितीय रहे। बालिका वर्ग 100 मीटर में ईशा धाकड़ प्रथम, अर्पिता राठौर द्वितीय, 200 मीटर में अवनी मिश्रा प्रथम, प्रियंका गौड़ द्वितीय, 400 मीटर में सीमा मंजार प्रथम, चंचल पाटीदार द्वितीय, 800 मीटर में माया कटारा प्रथम, नताशा खान द्वितीय, 15 मीटर में आशा जाट प्रथम, 35 मीटर में पूजा जाट प्रथम तथा सपना चौधरी द्वितीय रही। लॉन्ग जंप में हेमलता प्रथम रही। गोला फेंक में तरन्नुम प्रथम तथा श्रुति द्वितीय रही। कुश्ती 57 किलोग्राम में प्रियांशु प्रथम तथा प्रकाश द्वितीय रहे। 61 किलोग्राम में अखलाक कुरैशी प्रथम तथा राहुल द्वितीय रहे। 70 किलोग्राम में योगेश प्रथम तथा चेतन मौर्य द्वितीय रहे। 74 किलोग्राम में प्रथम आजम खान तथा द्वितीय रोहितसिंह सिसोदिया रहे। संचालन भूषण व्यास ने किया। आभार जितेंद्र धुलिया ने माना।