खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने रतलाम में किया हॉकी फीडर का शुभारंभ
🔳 ऐसा वातावरण बनाए ताकि यहां हो जाए हाकी अकैडमी स्थापित
हरमुद्दा
रतलाम, 30 नवंबर। राज्य शासन द्वारा रतलाम को हाकी फीडर की सौगात दी गई है। प्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने शनिवार को रतलाम में हाकी फीडर का शुभारंभ किया।
नौकरियों में खिलाड़ियों को 5 प्रतिशत आरक्षण देने पर विचार : मंत्री
मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि व्यापार के साथ-साथ खेलों से भी रतलाम की पहचान है। रतलाम में ऐसा वातावरण तैयार किया जाए कि शीघ्र ही यहां हाकी अकैडमी भी स्थापित हो जाए। राज्य शासन की खेल नीति का जिक्र करते हुए मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि राज्य शासन द्वारा शासकीय नौकरियों मे खिलाड़ियों को 5 प्रतिशत आरक्षण देने पर विचार किया जा रहा है। प्रदेश का खेल बजट भी 200 करोड रुपए करने का प्रावधान हो रहा है। प्रदेश से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले, इसके लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे है।
कलेक्टर को दिए निर्देश
मंत्री श्री पटवारी ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि रतलाम जिले में खेलों की उन्नति के लिए रोड मैप बनाकर प्रस्तुत करें।
दिव्यांग तैराक अब्दुल से कटवाया मंत्रीजी ने फीता
मंत्री श्री पटवारी ने रतलाम के दिव्यांग तैराक अब्दुल से फीता कटवाकर शुभारंभ करवाया। उन्होंने अब्दुल का पुष्पहार से सम्मान भी किया, इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, खिलाड़ियों को खेल किट वितरित किए। स्वागत उद्बोधन जिला खेल अधिकारी ने दिया।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर विधायक सैलाना हर्षविजय गहलोत, विधायक आलोट मनोज चावला, विधायक नागदा दिलीप गुर्जर, विधायक कालापीपल शाजापुर कुणाल चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष यास्मीन शेरानी, राजेश भरावा, प्रेमलता दवे, पारस सकलेचा, खेल संगठनों के प्रतिनिधि, अधिकारी तथा खेलप्रेमी उपस्थित थे।