क्षिप्रा ब्रिज-नई खेड़ी के मध्य ब्लॉक के कारण ट्रेनें होगी प्रभावित

हरमुद्दा
रतलाम, 1 दिसंबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल उज्जैन-फतेहाबाद खंड के आमान परिवर्तन के त‍हत 02 एवं 03 दिसंबर को नई खेड़ी से क्षिप्रा ब्रिज के मध्य चार घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते कारण मंडल की कुछ ट्रेने प्रभावित होगी।मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि उज्जैन-फतेहाबाद आमान परिवर्तन के संदर्भ में इंजीनियरिंग कार्य के लिए 02 दिसंबर को नई खेड़ी-क्षिप्रा ब्रिज के मध्य डाऊन लाइन पर चार घंटे (10.00 बजे से 14.00 बजे तक) का ब्लॉक लिया जाएगा।

02 दिसंबर को यह यात्री गाड़ी होगी प्रभावित

🔳 गाड़ी संख्या 59318 उज्जैन नागदा पैसेंजर निरस्त रहेगी।
🔳 गाड़ी संख्या 59346 नागदा रतलाम पैसेंजर निरस्ता रहेगी।
🔳 गाडी़ संख्या 59345 रतलाम नागदा पैसेंजर निरस्तर रहेगी।
🔳 गाड़ी संख्या 59341 नागदा बीना पैसेंजर उज्जैैन स्‍टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी एवं उज्जैन से ही चलेगी।

3 दिसंबर को यह गाड़ियां रहेगी प्रभावित

इसी प्रकार दिनांक 03 दिसंबर को क्षिप्रा ब्रिज से नई खेड़ी के मध्य अप लाइन पर चार घंटे (12.30 बजे से 16.30 बजे तक) ब्लॉक लिया जाएगा। इसके कारण 3 दिसंबर को यह ट्रेने प्रभावित होगी।
🔳 गाड़ी संख्या 59342 बीना नागदा पैसेंजर उज्जैन स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
🔳 गाड़ी संख्या 59317 नागदा उज्जैैन पैसेंजर निरस्त रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *