पारामारिवो में 7 दिसंबर को मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव
🔳 अनेक धार्मिक आयोजन होंगे
हरमुद्दा
पारामारिवो, 2 दिसंबर। दक्षिण अमेरिका के सूरीनाम देश के पारामारिवो में श्री गीता जयंती महोत्सव धार्मिक उल्लास एवं भक्ति भावना के साथ 7 दिसंबर को मनाया जाएगा। महोत्सव में मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय आचार्य सत्यव्रत शास्त्री होंगे। गीता जयंती महोत्सव के तहत भजन संगीत, भारत नृत्य, भाषण, प्रवचन, भजन सहित अन्य धार्मिक आयोजन होंगे।
संस्था वंदे मातरम के सहयोग से श्री सनातन धर्म गीता परिवार के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में शाम को 6 से 7 बजे तक श्री कृष्ण का पूजन अर्चन किया जाएगा। 7 बजे भजन संगीत की प्रस्तुतियां होगी। 7:15 बजे “भारत नृत्य सतरंगी” साधना मोहन द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 7:30 बजे विद्वजनों के भाषण व प्रवचन होंगे। 8:30 बजे पुनः भजन संगीत की प्रस्तुति होगी। 8:45 बजे “भारत नृत्य सतरंगी” साधना द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 9 बजे आरती के पश्चात प्रसादी और भंडारे का आयोजन होगा।
पुण्य लाभ लेने का आह्वान
संस्था वंदे मातरम एवं श्री सनातन धर्म गीता परिवार ने धर्मानुरागियों से आयोजन में सपरिवार शामिल होकर पुण्य लाभ लेने का आह्वान किया है