अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण सम्मेलन 11 व 12 जनवरी को इंदौर में
🔳 विवाह के अभिलाषियों की एक हजार से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त
🔳 20 दिसंबर तक मंजूर होगी प्रविष्टियां
हरमुद्दा
रतलाम, 2 दिसंबर। आद्यगौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास के तत्वावधान में इंदौर के राजमोहल्ला स्थित खालसा स्टेडियम में निःशुल्क अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण युवक -युवती परिचय सम्मेलन 11 व 12 जनवरी होगा। अब तक विवाह के अभिलाष क्योंकि 1000 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है प्रविष्टियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर रखी गई है।
न्यास के संरक्षक प. रमेश मेंदोला, अध्यक्ष प. दिनेश शर्मा व महामंत्री सुरेश काका ने बताया कि अब तक 1000 से अधिक प्रविष्टियां देश के साथ साथ विदेश से भी आ चुकी है। इन्हें प्राप्त करने की अन्तिम 20 दिसंबर तय की गई हैं। निःशुल्क प्रविष्टि, निःशुल्क आवास व्यवस्था, न्यूनतम शुल्क पर भोजन एवं जलपान व्यवस्था, पत्रिका मिलान व्यवस्था प्रतिवर्ष आयोजक समिति द्वारा ही रहती है।
ऑनलाइन के अलावा देश में बनाए 150 उप कार्यालय
रतलाम के सह सचिव प. विजय शर्मा बताया कि प्रविष्टियां प्राप्त करने के लिए आनलाइन के अलावा देश में लगभग 150 उप कार्यालय स्थापित किए गए हैं। अब तक जो प्रविष्टियां आई है, उनमें अधिकांश विवाह के इच्छुक डाक्टर्स, इंजीनियर के साथ उच्च शिक्षित है।
मंच पर परिचय के लिए डिजिटल व्यवस्था
विवाह वे सभी अभिलाषियों के परिचय बहुरंगी परिचय पुस्तिका परिचय दर्पण में चित्र व पारिवारिक पृष्ठभूमि सहित प्रकाशित किए जाएंगे।
सम्मेलन के दौरान मंच पर परिचय के लिए डिजिटल व्यवस्था रहेगी।
आयोजन में शामिल होने का आह्वान
रतलाम शहर के उप कार्यालय श्री आद्यगौड़ सनाढ़य ब्राह्मण समाज न्यास के अध्यक्ष प. पातीराम शर्मा, उपाध्यक्ष प. गोपाल शर्मा, सह सचिव प. शर्मा, कोषाध्यक्ष प. रमेश चंद्र पाठक, प. सत्यनारायण शर्मा, प. के.के. जोशी, प. नरेन्द्र प्रसाद शर्मा, प. जय प्रकाश शर्मा आदि ने समाजजनों से आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है।