वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पतंजलि योग समिति का तीन दिवसीय निःशुल्क योग एवं ध्यान शिविर गुरुवार से -

पतंजलि योग समिति का तीन दिवसीय निःशुल्क योग एवं ध्यान शिविर गुरुवार से

🔳 रतलाम स्कूल पब्लिक में लगेगा शिविर

🔳 विद्यार्थियों के साथ ही अभिभावक भी सिखेंगे योग के आसन

हरमुद्दा
रतलाम, 3 दिसंबर । फिट इंडिया मूवमेंट के तहत परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी की प्रेरणा एवं रतलाम पब्लिक स्कूल के सहयोग से तीन दिवसीय निःशुल्क योग एवं ध्यान शिविर लगाया जाएगा। शिविर युवा भारत, पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, महिला समिति एवं किसान सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में 5 से 7 दिसंबर तक प्रातः 8.30 से 9.30 बजे तक बापू आसाराम नगर स्थित रतलाम पब्लिक स्कूल रतलाम पर लगाया जाएगा।
पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस निःशुल्क योग शिविर में योग प्रेमी खाली पेट आएं और अपनी चादर या योग मेट साथ में लाएं। शिविर में बीमारियों से संबंधित योग एवं आसन के साथ ही छात्र छात्राओं को चुस्त दुरुस्त, तंदुरुस्त रहने के लिए योगिक जोगिग व आसन भी सिखाये जाएंगे।

विद्यार्थियों को सिखाएंगे योग

शिविर में युवा भारत के प्रदेश प्रभारी प्रेम चौधरी, पिस्ता यादव, जयश्री राठौर, दिव्या उपाध्याय, प्रकाशचंद बिलाला, विशाल वर्मा, नितेन्द्र आचार्य सहित अन्य योग शिक्षक भी विद्यार्थियों को योग सिखाएंगे, शिविर में पतंजलि से प्रशिक्षित वैद्य द्वारा निःशुल्क परामर्श की सेवाएं भी उपलब्ध होगी।

शिविर में शामिल होने का आह्वान

श्री चौधरी एवं रतलाम पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर संयोगिता शर्मा एवं संजय शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं योग प्रेमियों से इस शिविर का लाभ लेने आह्वान किया हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *