वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे उत्तर मध्य रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियां होगी प्रभावित -

उत्तर मध्य रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियां होगी प्रभावित

1 min read

Op popहरमुद्दा

रतलाम, 3 दिसंबर। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर 0जाने वाली कुछ गाड़ियां उत्तर मध्य रेलवे में ब्लॉक के कारण प्रभावित होगी। मंडल रेल प्रवक्ता ने जेके जयंत ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद मंडल के गोविंदपुरी-भीमसेन खंड में दोहरीकरण कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इस कार्य के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली गाड़ियां प्रभावित होगी।

यह गाड़ियां रहेगी निरस्त

🔳 गाड़ी संख्या 19305 इंदौर कामाख्या एक्सप्रेस 19 दिसंबर 19 से 09 जनवरी 20 तक इंदौर से चलने वाली निरस्त रहेगी।
🔳 गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या इंदौर एक्सप्रेस 22 दिसंबर 19 से 12 जनवरी 20 तक कामाख्या से चलने वाली निरस्त रहेगी।
🔳 गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस दिनांक 05 दिसंबर 19 को गोरखपुर से चलने वाली निरस्त रहेगी।
🔳 गाड़ी संख्या 15046 ओखा गोरखपुर एक्सप्रेस 08 दिसंबर 19 को ओखा से चलने वाली निरस्त रहेगी।
🔳 गाड़ी संख्या 19021 बान्द्रा टर्मिनस लखनऊ जं. एक्सप्रेस  11 जनवरी 20 को बान्द्रा से चलने वाली निरस्त रहेगी।
🔳 गाड़ी संख्या 19022 लखनऊ जं. बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 12 जनवरी 20 लखनऊ से चलने वाली निरस्त रहेगी।
🔳 गाड़ी संख्या 19313 राजेन्द्र नगर पटना-इंदौर एक्सप्रेस 25 दिसंबर 19 को राजेन्द्र नगर(पटना) से चलने वाली निरस्त रहेगी।
🔳 गाड़ी संख्या 19314 इंदौर राजेन्द्र नगर(पटना) एक्सप्रेस 27 दिसंबर 19 को इंदौर से चलने वाली निरस्त रहेगी।

इस गाड़ी का रहेगा मार्ग परिवर्तन

🔳 गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या इंदौर एक्सप्रेस 08 दिसंबर 19 को कामाख्या से चलने वाली कानपुर-भीमसेन-झांसी के स्थान पर वाया कानपुर-इटावा- उदी मोड़-ग्वालियर-झांसी होकर परिचालित की जाएगी।

यह रहेगी रेगुलेट

🔳 गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या इंदौर एक्सप्रेस 15 दिसंबर 19 को कामाख्या से चलने वाली लखनऊ से कानपुर के मध्य 80 मिनट रेगुलेट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *