प्रख्यात कवि एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ की जयंती पर 8 दिसंबर को होंगे विविध आयोजन
🔳 शाजापुर एवं शुजालपुर में व्याख्यान
🔳 काव्यपाठ का होगा आयोजन
हरमुद्दा
शाजापुर, 5 दिसंबर। प्रख्यात कवि एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ की जयंती 8 दिसंबर के अवसर पर स्थानीय नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में अलंकरण समारोह प्रातः 10 बजे एबी रोड स्थित शहीद पार्क में आयोजित किया जाएगा। मप्र साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा भी नवीनजी की स्मृति में विमर्श एवं काव्यपाठ का आयोजन 8 दिसंबर को ग्राम भ्याना तथा शुजालपुर में आयोजित होगा।
नगर पालिका परिषद शाजापुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम शहीद पार्क पर होगा, जहां नवीनजी की प्रतिमा को माल्यापर्ण एवं स्थानीय कवियों का काव्यपाठ होगा। नपाध्यक्ष शीतल क्षितिज भट्ट, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र कुमार दीक्षित, नपा उपाध्यक्ष मनोहर विश्वकर्मा, प्रभारी सामान्य प्रशासन विभाग माया कैलाश गवली ने नगर के साहित्यिकजनों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।
जन्मस्थली गांव भ्याना में भी होंगे आयोजन
साहित्य अकादमी के निदेशक नवल शुक्ल ने बताया कि नवीनजी की जयंती के अवसर पर अकादमी द्वारा नवीनजी की जन्मस्थली ग्राम भ्याना में ‘साम्प्रदायिकता के विरूद्ध साहित्य’ विषय अंतर्गत विचार विमर्श का कार्यक्रम होगा। जिसकी अध्यक्षता रामप्रकाश त्रिपाठी करेंगे एवं प्रतापराव कदम विषय अंतर्गत व्याख्यान देंगे।
शाम को काव्यपाठ
शाम 6 बजे रामचंद्र चौबे शिक्षा निकेतन मंडी शुजालपुर में नरेंद्र गौड़ की अध्यक्षता में काव्यपाठ का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें आशुतोष दुबे, उत्पल बनर्जी, बहादुर पटेल, बसंत सकरगाएं, हेमंत देवलेकर, शशिभुषण एवं सुश्री ज्योति देशमुख काव्यपाठ करेंगे।