सैनिकों के कल्याणार्थ सहयोग निधि करने की हुई शुरुआत

🔳 वीर सैनिकों का स्मरण कर मनाया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस

हरमुद्दा
रतलाम, 7 दिसंबर। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस वीर सैनिकों के स्मरण के साथ मनाया जाता है। प्रभारी कलेक्टर जमुना भिडे को झण्डा दिवस पर प्रतीक चिन्ह लगाया गया तथा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सैनिकों के कल्याणार्थ सहयोग निधि करने की शुरुआत की गई ।

प्रभारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन सेवानिवृत्त इरफान अली खान तथा सुवादार पीएस चन्देरिया कल्याण संयोजक तथा स्टाफ हानरेरी नायब सूबेदार आरपी सोनार ने बताया कि भारतीय सेना के तीनों अंगों के वीर जवानं जिन्होंने देश की एकता, अखण्डता एव संप्रभुता की रक्षासयतRइत्व के लिए तथा सीमा की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी।

पुनर्वास तथा कल्याण के लिए किया जाता है धनराशि का

इस प्रयास में वे घायल हुए उनको सम्मान प्रदान करते हुए प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाता है। इस दिन जनसामान्य से एकत्रित निधि से प्राप्त धनराशि का उपयोग इन वीर सैनिकों के परिवारों के पुनर्वास तथा कल्याण के लिए किया जाता है ।

इस वर्ष भी जिले के सभी विभागों, गैर शासकीय संस्थाओं को लक्ष्य पूर्ति हेतु राशि संग्रहित करने हेतु प्रतीक स्वरुप सशस्त्र सेना झण्डा दिवस टोकन एव वाहन ध्वज का वितरण किया गया। संस्थाएं अपनी दान राशि खाता क्रमांक 10478455166 में नकद, डीडी तथा चेक के माध्यम से बैंक अथवा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा करवा सकते हैं ।

सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश
हरमुद्दा
रतलाम, 7 दिसंबर। प्रभारी कलेक्टर जमुना भिडे ने जारी शीत ऋतु के दृष्टिगत शहर के सार्वजनिक स्थानों बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, रेन बसेरा सहित प्रमुख चौराहों पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाने तथा शासन के नियमानुसार गरीब, जरुरतमंद लोगों को कंबल, गर्म कपडे वितरित करने के सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकट्टा, निगम आयुक्त केपी सिंह, सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो, सभी नगर पालिका अधिकारियो को निर्देश जारी किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *