ग्राम खेड़ावद में विशेष स्वास्थ्य शिविर में 57 का स्वास्थ्य परीक्षण
हरमुद्दा
शाजापुर, 8 दिसंबर। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला चिकत्सालय के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम खेड़ावद में स्वास्थ्य परीक्षण तथा विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम खेड़ावद में 57 का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर जिला चिकित्साल के डॉ. केपी सिंह, जिला एड्स नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी, शैलेन्द्र सोनी, अशोक जायसवाल, रीता कुशवाह, सोनल नायक लक्ष्य गत हस्तक्षेप परियोजना काउंसलर सुपरवाईजर, तनवीर शेख प्रोग्राम मेनेजर, शुभम खत्री अहाना प्रोजेक्ट, रक्षा पटेल स्टॉफ नर्स, ग्राम खेड़ावद के सरपंच किशोर सिंह, संजय जोशी सचिव, विशाल सक्सेना एवं विनय शर्मा, धर्मेन्द्र मालवीय, देवेन्द्र गोठी, पैरालीगल वालेंटियर्स, सहायक ग्रेड-3 श्री योगेन्द्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे।
परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनों की चेकिंग
शाजापुर, 08 दिसंबर। परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देशानुसार परिवहन विभाग की कार्यवाही में गत दिवस प्रातः स्कूली वाहनों की चेकिंग की गई। कार्यवाही में नियम विरुद्ध चल रहे 5 वाहनों को जप्त कर थाने में खड़ा कराया गया। साथ ही 22 हजार 500 रुपए के चालान बनाए गए।