विद्यार्थियों को सकारात्मक कार्यों में व्यस्त रखेगा ओजस यूथ क्लब
हरमुद्दा
नीमच, 12 दिसंबर। विद्यार्थियों को उनकी रूचि के क्षेत्र में अपने कौशल का विकास करने के लिए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से ओजस यूथ क्लब के गठन किया है, ताकि विद्यालय में खाली समय में खुद को सकारात्मक कार्यों में व्यस्त रख सकें। स्थानीय शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. में जिला शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय प्राचार्य केएल बामनियां की अध्यक्षता में एसएमडीसी प्रभारी पुष्पलता सक्सेना तथा संस्था के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में बैठक हुई। सर्वसम्मति से प्राचार्य द्वारा संस्था की शिक्षिका ललिता हरित को ‘‘ओजस यूथ क्लब‘‘ का प्रभारी नियुक्त किया गया। ओजस यूथ क्लब प्रभारी श्रीमती हरित के अनुसार अब तक उत्कृष्ट विद्यालय में तीन कार्यशालाएं भी आयोजित की जा चुकी है जिसमें उन्हें लोक नृत्य, लोकगीत तथा क्राफ्ट वर्क भी सिखाया गया। आगे की कार्यशालाओं में विद्यार्थियों को समाजपयोगी उत्पादक कार्यों से भी जोड़ा जाएगा। विद्यालय प्राचार्य श्री बामनिया ने बताया कि इस क्लब का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी रूचि के क्षेत्र में अपने कौशल का विकास करने हेतु अवसर प्रदान करना है। विद्यालय में खाली समय में खुद को सकारात्मक कार्यों में व्यस्त रख सकें।