युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 से
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home2/harmudda/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
हरमुद्दा
नीमच, 12 दिसंबर। नेहरू युवा केन्द्र नीमच द्वारा 16 से 18 दिसंबर तक कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच में युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में 10 ग्रामीण युवा मण्डल के 40 युवामण्डल प्रतिनिधि भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। कार्यक्रम में विधायक नीमच दिलीपसिंह परिहार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अंवतिका जाट करेगी। जिला युवा समन्वय शालिनी तिवारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारभं 16 दिसंबर को प्रात: 10 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच में होगा। सुश्री तिवारी ने तीनों विकासखण्ड के ग्रामीण युवा मण्डलों के प्रतिनिधियों से इस प्रशिक्षण में भाग लेने का आग्रह किया है।
कुटीर एव ग्रामोद्योग मंत्री यादव 15 को आएंगे नीमच
नीमच, 12 दिसंबर। प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग के मंत्री हर्ष यादव 15 दिसंबरको शाम 4 बजे रूनीजा तहसील, सीतामऊ जिला मंदसौर से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 7 बजे नीमच सर्किट हाउस आएंगे। पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से सौजन्य भेंट करने के बाद रात्रि 10.02 बजे नीमच से जयपुर-हैदराबाद ट्रेन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेगें।
खनिज विभाग द्वारा आठ वाहन जप्त
नीमच, 12 दिसंबर। कलेक्टर अजयसिंह गंगवार के निर्देशन में खनिज अधिकारी जेएस भिडे, खनि निरीक्षक गजेन्द्रसिंह डावर द्वारा गौण खनिज अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण पर सख्ती से रोकथाम के लिए रामपुरा, जावद व नीमच के नयागांव क्षेत्र में आकस्मिक जांच कार्यवाही कर, आठ वाहनों को जप्त कर, थाना नीमच सिटी, जावद, नयागॉव चौकी व रामपुरा में सुरक्षार्थ खडे किए गए हैं।
खनिज विभाग द्वारा वाहन क्रमांक आर.जे.09 जी.सी. 4491, आर.जे.-09जी.डी.-5107, एम.पी. 44एच.ए. 0744 डम्पर, एवं आर.जे.-09आर.ए.-2873, आर.जे. 09आर.ए.-5089, एम.पी.14बी.8021, आर.जे. 02 आई. आर.2781 एवं स्वराज-735 मय खनिज के ट्रेक्टर व डम्पर शामिल है।