प्रशासन ने कसी कमर, माफियाओं पर कसेंगे शिकंजा

🔳 कलेक्टर ने बैठक में माफियाओं को सूचीबद्ध करने के दिए निर्देश

हरमुद्दा
रतलाम, 15 दिसंबर। जिला प्रशासन ने जिले में सक्रिय माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए कमर कस ली है। अब उनकी खैर नहीं है। जिला प्रशासन के कार्य शैली में किसी की दखलंदाजी नहीं हुई तो शहर काफी व्यवस्थित हो जाएगा। जिले में भी माफियाओं के विरुद्ध अभियान शुरू किया जा रहा है।

IMG_20191215_173844

इस संबंध में एनआईसी कक्ष में आयोजित एक बैठक में कलेक्टर रुचिका चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न प्रकार के माफियाओं को सूचीबद्ध किया जाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई आरंभ की जाए। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने भी इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश बैठक में उपस्थित समस्त थाना प्रभारियों को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, एसडीएम रतलाम शहर लक्ष्मी गामड़, तहसीलदार गोपाल सोनी, शहर के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

सक्रिय माफियाओं के विरुद्ध सघन अभियान

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय माफियाओं के विरुद्ध सघन अभियान आरंभ होगा। उन्होंने इस प्रकार के माफियाओं को सूचीबद्ध करने के निर्देश भी दिए जिनमें सहकारिता भूमि माफिया, खनिज माफिया, शराब माफिया, सूदखोर, बस माफिया आदि माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बताया गया कि शहर में जिन व्यक्तियों द्वारा अपनी निर्धारित सीमा से आगे दुकानें बढ़ाकर व्यापार किया जा रहा है, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। बड़े-बड़े कांपलेक्स में बगैर अनुमति से किए गए कार्यों पर भी कार्रवाई होगी।

अनुमति का किया जाए निरीक्षण

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि शहर मे जीर्णशीर्ण भवनों को ध्वस्त करने के लिए भी सूचीबद्ध किया जाए। इसके अलावा होटल, ढाबे चलाने वाले व्यक्तियों के अवैध कार्यों के विरुद्ध भी अभियान संचालित होगा। नगर निगम को निर्देश दिए गए कि विभिन्न भवनों के संबंध में दी जाने वाली अनुमति का निरीक्षण किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *