जिले में 16 दिसंबर को मनाया जाएगा ‘‘विजय दिवस’’, होंगे विविध आयोजन


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home2/harmudda/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67

🔳 शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

🔳 सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों का होगा सम्मान

🔳 मुख्य कार्यक्रम रतलाम में होगा

हरमुद्दा
रतलाम, 15 दिसंबर। जिले में 16 दिसंबर को ‘‘विजय दिवस’’ मनाया जाएगा। इस दिन सन 1971 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी सेना पर विजय को याद करते हुए होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में इस युद्ध में भाग लेने वाले शहीद सैनिको के परिजनों एवं युद्ध में भाग लेने वाले सैनिक का सम्मान किया जाएगा। शासकीय भवनों पर रोशनी होगी। विद्यालयों में ज्ञानवर्धक आयोजन होंगे।

जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम पुलिस ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया जाएगा। शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, शहीदों के परिजनों तथा युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों का सम्मान किया जाएगा। विभिन्न तैयारियों के लिए कलेक्टर ने पृथक- पृथक विभागों को दायित्व भी सौंपा है। इस अवसर पर प्रातः 09 बजे से विजय दिवस दौड़ भी आयोजित होगी, जो नेहरू स्टेडियम से प्रारम्भ होकर कोर्ट के पीछे से होते हुए कान्वेंट स्कूल के सामने से निकलकर मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस ग्राउण्ड पर समाप्त होगी। जिले की तहसीलों में भी आयोजन होंगे।

स्थानीय स्तर पर होगी चर्चाएं

कार्यक्रम तहसील, मुख्यालयों, नगर परिषद, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित किये जाएंगे तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए स्थानीय स्तर पर विजय दिवस पर चर्चा होगी।

स्कूलों में भी होंगे ज्ञानवर्धक आयोजन

घटनाक्रम के गौरव को नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिये समस्त प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयो में विजय दिवस के संबंध में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर विशेष निंबंध प्रतियोगिता, क्विज तथा वाद-विवाद, भाषण एवं अन्य उपयुक्त कार्यक्रम इत्यादि का आयोजन भी होगा। प्रमुख शासकीय भवनों में 16 दिसम्बर को सायंकाल में रोशनी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *