9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की पिलाई जाएगी खुराक
🔳 दस्तक अभियान का आयोजन 17 दिसंबर से 18 जनवरी तक
हरमुद्दा
रतलाम, 17 दिसंबर। जिले में दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन 17 दिसंबर से 18 जनवरी तक किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ हज कमेटी जिला अध्यक्ष आफताब काजी तथा डॉ. पटेल चिकित्सा अधिकारी, सुपरवाईजर नईम खान, एएनएम जुगनी रावत, आशा कार्यकर्ता अर्चना बैरागी, आंगनवाडी कार्यकर्ता परवीन खान ने वार्ड क्रमांक 37 के हाकिमवाडा स्वास्थ्य केन्द्र पर बच्चे को विटामिन ए का घोल पिलाकर किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि दस्तक अभियान के द्वितीय चरण में 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक दिए जाने पर फोकस किया गया है। प्रत्येक आंगनवाडी केन्द्र पर टीकाकरण वाले दिन मंगलवार और शुक्रवार को विटामिन ए की खुराक पिलाई जा रही है एवं छुटे हुए बच्चों को अगले दिन कवरेज किया जाएगा। सीएमएचओ ने बताया कि विटामिन ए की पहली खुराक 9 माह की आयु पर तथा अगली खुराक छ माह के अंतराल से इस प्रकार कुल 9 खुराक 5 वर्ष की आयु पूरी होने तक दी जाती है। विटामिन ए के प्रयोग से बच्चों में होने वाली रतौंधी से बचाव होता है, साथ ही बच्चे की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता में बढोत्तरी होती है जिससे बीमारीयों से लडने की ताकत बढती है। प्रत्येक बच्चे को विटामिन ए की खुराक दी जाना आवश्यक है।
अमानक उर्वरक क्रय-विक्रय पर लाइसेंस निलंबित
रतलाम, 17 दिसंबर। उपसंचालक कृषि एवं लाइसेंस अथॉरिटी रतलाम द्वारा अमानक स्तर का उर्वरक विक्रय करने पर सैलाना की मैसर्स बाबजी हार्डवेयर मार्ट का उर्वरक लाइसेंस आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।
उर्वरक निरीक्षक द्वारा मुक्त दुकान से नमूना लेकर प्रयोगशाला को भेजा गया था। विश्लेषण रिपोर्ट में नमूने अमानक पाया गया उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश के उल्लंघन पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 31 में प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए लाइसेंस निलंबित किया गया है।