प्रस्तुत प्रकरणों का समय पर निराकरण करें विभाग : कलेक्टर
🔳 डीएलसीसी की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
हरमुद्दा
शाजापुर, 20 दिसंबर। जिला स्तरीय बैंक समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सभी बैंक अधिकारियो को सरकार प्रायोजित योजनाओं के प्रकरण माह दिसंबर के अंत तक निराकृत करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर डॉ. रावत ने बैंक अधिकारियो से कहा कि वे विभिन्न विभागो द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों का समय पर निराकरण करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत बनाए गए प्रकरण अच्छे होते हैं। मिशन के कार्यकर्ता वसूली में मदद भी करते हैं और अनुदान उपलब्धता में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती है। कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागो के प्रकरणों के निराकरण नहीं हुए हैं वे स्वयं बैंक में जाएं और प्रकरणों का निराकरण कराएं।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा, एफएलसी अधिकारी केसी शर्मा, एलडीएम राजेश श्रीधर देशपाण्डे सहित विभिन्न बैंकों एवं शासकीय विभागो के अधिकारी भी उपस्थित थे।