छात्राओं से ली छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी
🔳 जिला पंचायत सीईओ ने किया कन्या छात्रावास रतनगढ का आकस्मिक निरीक्षण
हरमुद्दा
नीमच, 20 दिसंबर। जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल ने शुक्रवार को आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास रतनगढ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने छात्रावास में अध्ययनरत छात्राओं से छात्रावास में मिलने वाली आवश्यक सुविधाओं और अध्ययन के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।
छात्रावास के सभी कक्षो का निरीक्षण किया और पर्याप्त साफ सफाई नियमित रूप से करने के निर्देश दिए।
किचन और सामग्रियों का किया निरीक्षण
सुश्री मित्तल ने छात्राओं के भोजन के लिए उपलब्ध किचन एवं स्टोर रूम में उपलब्ध सामग्री का निरीक्षण किया। छात्राओं के लिए सुबह के खाने के साथ ही दोपहर के लिए लंच बाक्स दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होने छात्रावास में अध्ययनरत छात्राओं को छात्रावास मे उपलब्ध कम्प्युटर के लिए इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करवाने तथा जिले के सभी छात्रावासों में इंटरनेट के लिए डॉगल क्रय करने के भी निर्देश दिए।