खेत में आधा गड़ा हुआ शव देखा लोगों ने तो फैली सनसनी
🔳 घटना स्थल पर जंगली जानवर हिड़ी का बिल की संभावना
🔳 विकलांग पत्नी एवं मानसिक रोगी बालक है मृतक का
हरमुद्दा
आलोट/खारुआकला, 22 दिसंबर। खारुआकला के समीपस्थ गांव आबूपुरा में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब भेरूलाल चौधरी के खेत पर जब आधा जमीन में गड़ा हुआ शव लोगों को दिखा।
जानकारी मिलते ही खारुवाकला चौकी से चौकी प्रभारी राम जी डुडवे व ताल टीआई संगीता सोलंकी,आलोट एसडीओपी संतोष दंडोरिया मौके पर पहुंचे।
ग्रामीणों ने खींचा अज्ञात शव
ग्रामीणों की मदद से अज्ञात शव को पांव पकड़ कर बाहर खींचा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहाँ किसी जंगली जानवर हिड़ी का बिल था। हो सकता हो किसी जानवर ने इसे अंदर खींचा हो।
शिनाख्ती के बाद चला पता
रतलाम एफएसएल टीम को बुलाया गया व खुदाई करके शव को बाहर निकाल के शिनाख्त से पता चला कि खेत का मालिक भेरूलाल चौधरी जिसकी उम्र 35 वर्ष लगभग है के रूप में कई गई ग्रामीणजन व हल्के के पटवारी सलीम मंसूरी लुनी भी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचे।
पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा आलोट
ताल व खारुवाकला हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए आलोट हॉस्पिटल भेजा गया। जबकि जिले के प्रभारी मंत्री ने इसी साल हॉस्पिटल का शुभारंभ भी किया है। लेकिन चिकित्सकों का अभी भी अभाव है। इस कारण समुचित उपचार भी नहीं मिल पाता है।
ऐसी भी आशंका
निरीक्षण के बाद पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया भेरूलाल शिकार के लिए बिल में गया होगा, जहां मिट्टी धंसने से उसका मुंह फंस गया होगा और बाहर नहीं निकल पाया। इसलिए दम घुटने से मौत हो गई होगी।
शाम को देखा था खेत पर
घटना शनिवार रात की ही है शाम को 5 बजे इसे पड़ोसियों ने खेत पर देखा था वैसे शव पर किसी भी जानवर या अन्य चोंट के निशान नहीं है। मृतक भेरूलाल अपना खेत बटाई पर देकर दूसरे के यहाँ मजदूरी करता था। बहुत ही गरीब परिवार से है। परिवार में विकलांग पत्नी व मानसिक रोगी एक बालक हैं।
इनका कहना
हमने घटना के नमूने ले लिए है। घटना कैसे हुई? इसका निष्कर्ष निकालना अभी थोड़ा मुश्किल होगा। जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट कर पाएंगे।
🔳 अतुल मित्तल, एफएसएल अधिकारी, रतलाम