प्रदेश सरकार ने किसानों के हितों का पूरा रखा ध्यान : श्री नाहटा
🔳 “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत कंजार्डा में हुआ शिविर
🔳 263 आवेदकों की समस्याओं का निराकरण
हरमुद्दा
नीमच, 26 दिसंबर। प्रदेश सरकार ने किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा है। किसानों की कर्जमाफी के लिए दूसरा चरण प्रारम्भ हो गया है। जिसमें शेष बचे किसानों का कर्जा माफ किया जा रहा है। किसानों के बिजली बिल हाफ कर दिए गए है। घरेलू उपभोक्ताओं को भी 100 यूनिट तक 100 रूपये के बिजली बिल दिए जा रहे है। यह बात पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा ने गुरुवार को मनासा क्षैत्र के ग्राम कंजार्डा में “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम तहत आयोजित जिलास्तरीय शिकायत निवारण शिविर को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर पूर्व जनपद अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हेमलता भंडारी, सरपंच गुड्डीबाई, कलेक्टर अजयसिंह गंगवार, एसपी राकेशकुमार सगर, एडीएम विनयकुमार धोका, अतिरिक्त सीईओ अरविंद डामोर, एसडीएम एसआर सोलंकी, जनपद सीईओ शैलेन्द्र, सहित जिला अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थत थे। अपर कलेक्टर विनय कुमार धोका ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।
मौके पर किया निराकरण
शिविर में कुल 263 आवेदकों ने अपनी समस्यो से संबंधित आवेदनों का पंजीयन करवाया। जिसका संबंधित विभागों के जिला अधिकरयों द्वारा निराकरण कर की गई। कार्यवाही पोर्टल पर विभागवार दर्ज करेगे।