दस्तक अभियान के तहत पिलाई जा रही विटामिन ए की खुराक
हरमुद्दा
नीमच, 26 दिसंबर। जिले में दस्तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विटामिन ए की खुराक 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को दिया जा रहा हैं। जिले के पालसोड़ा, मनासा एवं डिकेन, विकासखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में विटामिन से वंचित बच्चों को विटामिन ए दिया जा रहा है। उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार के दिन बूथ पर दवा पिलाई जा रही है और उसके अगले दिवस छुटे हुए बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जा रही है। ज्ञात हो कि विटामिन ए की खुराक बच्चों को 9 माह से प्रत्येक 6 माह के अन्तराल में 5 साल तक दी जाती है, जिससे बाल मृत्यु दर में कमी आती है और 20 प्रतिशत जीवितता में वृद्धि होती हैं।
विटामिन ए का सेवन बच्चों को कराया जा रहा हैं इसके सेवन से रतोंधी रोग से बचाव, संक्रमणों के खतरे से बचाव होता हैं। ग्राम बोरखेडी पानेरी में गुरुवार को 48 बच्चों को घर-घर जाकर ए.एन.एम.ललिता राठोर, आशा सहयोगी ममता गोराना, आशा एवं आंगनवाडी कार्यकर्त्ता के दल ने विटामिन ए की दवा पिलाई।