शीत लहर से बचाव के लिए फसलों में नमी बनाएं रखे : डॉ.पचोरी
🔳 किसानों के लिए-मौसम संबंधी सलाह
हरमुद्दा
नीमच, 28 दिसंबर। कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच को मौसम विज्ञान विभाग, आई.एम.डी. नई दिल्ली तथा कृषि मौसम विज्ञान प्रशेतरा ईकाई से प्राप्त सूचना अनुसार नीमच जिले में आगामी 28 दिसंबर से एक जनवरी तक मौसम खुला रहेगा। अधिकतम तापक्रम 22 डिग्री से. तथा न्यूनतम 5 से 9 डिग्री से. रहेगा साथ ही ठंडी हवाएं, शीत लहर चलने की संभावना है। शीत लहर के कारण कही-कही आंशिक फसलों पर प्रभाव पडने की संभावना है।
कृषि वैज्ञानिक डॉ. सीपी पचोरी ने किसान भाईयों को सलाह दी हैं कि वे शीत लहर से बचाव के लिए फसलों में नमी बनाएं रखे। फव्वारा विधि से सिंचाई करें, धुंआ करें, खेत के उत्तर पश्चिम दिशा में वायु रोधी ग्रीन नेट आदि लगाएं।
कृषि वैज्ञानिक डॉ.पचोरी ने सलाह दी है, कि चने की इल्ली के नियंत्रण हेतु ईमामेक्टिन बेंजोएटे 5 प्रतिशत एस.जी. की 220 ग्राम मात्रा प्रति हेक्टेयर के मान से 500 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करे। अफीम की फसल को 45 दिन पूर्ण होने पर द्वितीय छिड़काव मेटालैक्सिल 8 प्रतिशत+ मेंकोजेब 64 प्रतिशत की 2.5 ग्राम मात्रा प्रति लीटर व स्ट्रेप्टोसायक्लिन की २ ग्राम मात्रा प्रति 15 लीटर (टंकी) के मान से छिड़काव करे। जिन फसलों में रस चूसक कीट का प्रकोप हो तो इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिशत एस.एल. की 0.33 मिली. अथवा डायमिथोएट 30 प्रतिशत ई.सी की 1.5 मिली. मात्रा प्रति लीटर पानी के मान से छिड़काव करे। गेंहू/लहसुन की फसल में वानस्पतिक वृद्धि हेतु नत्रजन की 1/3 भाग का छिट़काव करे। लहसुन में बैंगनी धब्बा रोग नियंत्रण हेतु कार्बेन्डाजिम+मेंकोजेब की 2.5 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी के मान से छिड़काव करे।