किलों के शहर माण्डवगढ़ में 5 दिवसीय “माण्डू फेस्टिवल शुरू
🔳 संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ और पर्यटन मंत्री श्री बघेल ने किया शुभारंभ
🔳 ‘खोजने में खो जाओ” सोच पर आधारित है माण्डू फेस्टिवल
हरमुद्दा
माण्डू, 28 दिसंबर। प्रदेश की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को संजोए धार जिले के किलों के शहर माण्डवगढ़ में 5 दिवसीय ‘माण्डू फेस्टिवल” शुरू हुआ। संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने फेस्टिवल का शुभारंभ किया। इस बार यह फेस्टिवल ‘खोजने में खो जाओ” सोच पर आधारित है।
कारवाँ सराय में प्रतिदिन सुबह योग सत्र : बघेल
पर्यटन मंत्री श्री बघेल ने शुभारंभ समारोह में कहा कि इस बार माण्डू फेस्टिवल में कारवाँ सराय में प्रतिदिन सुबह योग सत्र आयोजित किया जाएगा। माण्डू फेस्टिवल में पर्यटकों को परफार्मिंग आर्ट्स वर्कशॉप, आर्ट इंस्टालेशन, नेचर ट्रेल्स, वॉक्स, कविता-पाठ, फूड, वास्तु-शिल्प, संगीत और बहुत कुछ देखने को मिलेगा। फोटोग्राफरों के लिए स्वर्ग की अनुभूति देने वाले इस फेस्टिवल में इतिहास, विरासत, खाने के अनुभव और इंस्टाग्राम वाले स्थानों को देखने के अवसर प्राप्त होंगे।
माण्डू फेस्टिवल का पहला दिन
–—————————————-–——————–
भावपूर्ण संगीत से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
फेस्टिवल में पहले दिन लेक-साइड पर विशेष रूप से तैयार लेजर-शो आयोजित किया गया। स्थानीय बुनकरों द्वारा मध्यप्रदेश की असली बुनाई एवं प्रिन्ट्स पर जोर देते हुए ‘शक्ति’ का प्रस्तुतिकरण हुआ, जिसमें अनूठी आदिवासी डिजाइनों को प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा निशानेबाजी, पैरासेलिंग, पैराग्लाइंडिंग, बंजी जंपिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, जोर्बिंग जैसी कई सारी साहसिक गतिविधियाँ ऐतिहासिक भव्यता के बीच रोमांच पैदा करती रहीं। कला और इतिहास के समागम का उत्सव मनाते हुए लोकप्रिय कलाकार, इण्डियन ओशन, प्रेम जोशुआ, नवराज हंस, अंतरिक्ष और कबीर कैफे ने अपने भावपूर्ण संगीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
प्रेम जोशुआ आज देंगे लाइव परफार्मेंस
फेस्टिवल में दूसरे दिन 29 दिसम्बर को बेहतरीन विंड म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने वाले मशहूर कलाकार प्रेम जोशुआ लाइव प्रस्तुति देंगे। पर्यटकों को स्थानीय गाँवों का भ्रमण कराया जाएगा, जिससे उन्हें पता चल सके कि मध्यप्रदेश का ग्रामीण पर्यटन कितना अधिक समृद्ध है। खाने के शौकीनों के लिए मालवा क्षेत्र के कई परम्परागत व्यंजनों को परोसा जाएगा, जिसे खासतौर पर शेफ्स द्वारा तैयार किया जाएगा।
कारवाँ सराय में आर्ट एवं क्रॉफ्ट डिस्ट्रिक्ट का शुभारंभ
माण्डू फेस्टिवल के शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक पांचीलाल मेड़ा, प्रताप ग्रेवाल और डॉ. हीरालाल अलावा उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद अतिथियों ने कारवाँ सराय में आर्ट एवं क्रॉफ्ट डिस्ट्रिक्ट का शुभारंभ किया।