माफिया के विरुद्ध अभियान में कार्रवाई के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

हरमुद्दा
रतलाम, 28 दिसंबर। जिले में माफिया के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत की जा रही कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश बैठक में दिए गए।

शनिवार को आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, एसडीएम लक्ष्मी गामड़, सीएसपी हेमंत चौहान, निगमायुक्त एसके सिंह, कार्यपालन यंत्री नगर निगम सुरेश व्यास, तहसीलदार रतलाम ग्रामीण प्रेमशंकर पटेल, नायब तहसीलदार रतलाम मुकेश सोनी सहित अन्य मौजूद थे।

अतिक्रमण करने वालों को दें नोटिस

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नगर निगम पुलिस तथा राजस्व का अमला माफिया के विरुद्ध अभियान में लगातार कार्रवाई करें। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित करें, उनको नोटिस जारी करें। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि जो भी संदिग्ध मामले हैं उनमें संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करके उससे निर्माण की अनुमति के दस्तावेज प्राप्त किए जाएं। प्रकरण की विवेचना के पश्चात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए।

जनपद स्तरीय शिविरों का आयोजन 30 दिसंबर से
हरमुद्दा
रतलाम, 28 दिसंबर। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों के लिए जनपद स्तरीय शिविरों का आयोजन 30 दिसंबर से किया जा रहा है। इन शिविरों में प्रथम चरण के शेष पिंक 1, पिंक 2 आवेदनों के निराकरण की कार्रवाई की जाएगी।
निर्धारित शिविर आयोजन के तहत 30 दिसंबर को सैलाना तथा बाजना जनपद पंचायतों में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 2 जनवरी को रतलाम, 3 जनवरी को जावरा, 4 जनवरी को पिपलोदा तथा 6 जनवरी को आलोट जनपद पंचायत में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके लिए कृषि विभाग द्वारा अधिकारियों की तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *