केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय की प्रशिक्षण सह अनुदान योजना

हरमुद्दा

नीमच, 30 दिसंबर। केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा नाबार्ड की सहभागिता से एग्रीकल्चर विषय से हायर सेकण्डरी अथवा उच्च शिक्षित युवाओं के लिए 45 दिवसीय निःशुल्क रहवासीय प्रशिक्षण सेडमैप भोपाल में 20 जनवरी 2020 से संचालित होगा।

योजनांतर्गत कृषि, खाद्य प्रसंस्करण,दुग्ध उत्पादन,एग्री क्लीनिक, कस्टम हायरिंग,पॉली हाउस, पशुपालन, पोल्ट्री इत्यादि व्यवसाय स्थापना या स्टार्टअप पर प्रशिक्षण पश्‍चात अधिकतम 20 लाख रुपए ऋण एवं नाबार्ड पुनर्वित्तपोषण के माध्यम से 36 से 44 प्रतिशत तक अनुदान की पात्रता रहेगी।
नए दिशा-निर्देशनुसार वनस्पति विज्ञान, प्राणिविज्ञान तथा रसायन विज्ञान विषय से बीएससी उत्तीर्ण युवा भी आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण हेतु हितग्राहियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2020 है। विस्तृत जानकारी हेतु नोडल अधिकारी शरद मिश्रा उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) 16-ए अरेरा हिल्स भोपाल से दूरभाष क्रमांक 0755-2575256 अथवा मोबाईल नं 7703020302 पर संपर्क किया जा सकत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *