जिले में 46 हजार से अधिक खाते त्रुटिपूर्ण : कलेक्टर
🔳 त्रुटिपूर्ण खाते शीघ्र दुरूस्त करें
🔳 समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को दिए निर्देश
हरमुद्दा
शाजापुर, 30 दिसंबर। समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सभी राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिए कि किसानों के त्रुटिपूर्ण खातों को शीघ्र दुरूस्त करें। उल्लेखनीय है कि पूरे जिले में 46 हजार से अधिक खाते त्रुटिपूर्ण है।
बैठक में कलेक्टर ने राजस्व से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आरसीएमएस में प्रकरणों की दर्ज संख्या बढ़ाए और समय पर निराकरण करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की डाटा फीडिंग में पीछे रहने वाले तहसीलदारों को कलेक्टर ने कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गिरदावरी का शतप्रतिशत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि सीमांकन के कोई भी मामले लंबित नहीं रखें।
समय सीमा में करें कार्रवाई
इस अवसर पर समय सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को समय पर कार्रवाई करने के लिए कहा। अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। कलेक्टर ने बताया कि अगली बैठक से मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा होगी।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर अपर कलेक्टर राय, सीईओ जिला पंचायत शिवानी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर वीपी सिंह, डिप्टी कलेक्टर जूही गुप्ता सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद थे।