सत्कार, स्वाद और सेवा देने में सक्रिय हुई शक्ति

🔳 नए साल में नवाचार

🔳 जिला पंचायत में शुरू हुआ पंचायत कैफे

🔳 स्वाद की सुगंध फैली कार्यालय परिसर में

🔳 जिलेभर में महिला समूह को सौपने की संभावना

हरमुद्दा
रतलाम, 1 जनवरी। नए साल में नए संकल्प, नवाचार के साथ सत्कार, स्वाद और सेवा देने के लिए शक्ति (महिला समूह) सक्रिय हुआ। जिला पंचायत में पंचायत कैफे का श्रीगणेश बुधवार को हुआ। नए साल के पहले दिन जिला पंचायत कार्यालय परिसर में स्वाद की सुगंध फैलते ही स्वादुजन चटाकेदार गरमा गरम समोसे का लुत्फ लेते नजर आए, तो चाय की चुस्कियां ठंड को भगाने में कारगर हुई। नाखूनी कलर की साड़ियां के ऊपर से जामुनी रंग का एप्रेन पहने महिलाएं सेवा में सक्रिय रही।

IMG_20200101_145831

पहल और प्रयास हुए कारगर

जिला पंचायत में पंचायत कैफे का शुभारंभ कलेक्टर रुचिका चौहान व सीईओ संदीप केरकेट्टा ने किया। कलेक्टर की पहल और सीईओ के प्रयास से
कुछ ही दिनों में योजना ने साकर रूप ले लिया।

IMG-20191229-WA0132

यह थे मौजूद

शुभारंभ के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मइड़ा, उपाध्यक्ष डीपी धाकड़, कांग्रेस नेता शेरू पठान, लघु उद्यमिता के जिला प्रबंधक नरेश भाल, ग्रामीण स्वराज प्रशिक्षण संस्थान की उषा फर्नांडीस सहित अन्य विशिष्टजन मौजूद थे।

कैफे का संचालन करेगी पांच महिलाएं

IMG_20200101_145743

जिला परियोजना प्रबंधक हिमांशु शुक्ला एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक समन्वयक मनोज धीमान ने हरमुद्दा बताया कि जिला पंचायत में पंचायत कैफे का संचालन दो महिला समूह द्वारा किया जाएगा। आजीविका ग्राम संगठन करमदी के रामदास स्व सहायता समूह एवं तुलसी स्व सहायता समूह की पांच महिलाएं कार्य करेंगी।

बढ़ाया हौसला किया उत्साहवर्धन

ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रशिक्षक गायत्री मुलेवा ने बताया कि महिलाओं को कैफे संचालन की जानकारी देकर इनका हौसला बढ़ाया है। उत्साहवर्धन किया है ताकि यह महिलाएं अपने कार्य में आगे बढ़ सकें।

आता हिसाब किताब हमको तो

रामदास स्व सहायता समूह की कला मकवाना, लक्ष्मी राठौर, राजू राठौर तथा तुलसी स्व सहायता समूह की सुशीला मकवाना व लीला मकवाना में काम करने का जोश और जज्बा है। हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि हमें कोई परेशानी नहीं होगी। हिसाब किताब करना हम सबको आता है। रुबाब के साथ बताया कि हम भी पढ़ी-लिखी हैं। कॉलेज नहीं गए तो क्या हुआ? सब कुछ आता है।

अन्य जगह भी करेंगे कैफे का संचालन

जिला पंचायत में महिलाओं द्वारा शुरुआत की गई है इनकी सफलता के पश्चात कलेक्टोरेट, मंडी सहित अन्य जिलेभर में अन्य स्थानों पर भी महिलाओं के समूहों को जिम्मेदारी देकर आगे बढ़ाएंगे।
🔳 रुचिका चौहान, कलेक्टर, रतलाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *