आयुष्मान भारत निरामयम योजना के तहत होंगे स्वास्थ शिविर
🔳 वृद्धजन स्वास्थ शिविर 3 को नीमच में
हरमुद्दा
नीमच, 1 जनवरी। जिले के तीनों विकासखंड एवं जिला स्तर पर आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर की तिथियां घोषित कर दी गई है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एस.बघेल ने बताया कि आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को शिविर में संपूर्ण उपचार एवं सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी। पात्र हितग्राहियों को 25 विषय की विशेषज्ञता में आने वाली 1399 प्रोसीजर में शामिल बीमारियां उनका परीक्षण, उपचार एवं रेफरल सुविधाएं दी जाएगी। चिह्नित निजी एवं शासकीय चिकित्सालय के माध्यम से इसमें पात्र हितग्राहियों को निशुल्क इलाज करवाया जाएगा।
योजना का उठा सकेंगे लाभ
राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन के तहत सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 में चिह्नांकित लाभार्थी परिवार, खाद्य सुरक्षा पर्ची धारक एवं संबल योजना के अंतर्गत आने वाले असंगठित क्षेत्र के मजदूर इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।शिविर में आने वाले रोगियों को समग्र आई डी एवं ,आधार कार्ड साथ मे लाना आवश्यक होगा जिसके द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर के सेवा प्रदाता द्वारा शिविर में आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए जाएंगे।
6 जनवरी से होगी शुरुआत शिविरों की
विकासखंड स्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनासा में 6 जनवरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनगढ़ पर 8 जनवरी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीरन पर 9 जनवरी एवं जिला मुख्यालय पर जिला चिकित्सालय नीमच में 20 जनवरी 2020 को प्रातः 10:30 बजे से सांय 4:30 तक आयुष्मान भारत निरामयम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
जिला चिकित्सालयों में वृद्धजन स्वास्थ शिविर 3 को
हरमुद्दा
नीमच, 1 जनवरी। जिला चिकित्सालय नीमच में 3 जनवरी शुक्रवार को प्रात: 9 से 1.30 बजे तक वृद्धजनों के लिए स्वास्थ शिविर का आयोजन होगा। शिविर में वृद्धावस्था से जुडी बीमारियों का इलाज, जांच परामर्श नि:शुल्क किया जाएगा। दवाईयां वितरित की जाएगी। जिला चिकित्सालय परिसर के रेडक्रास सोसायटी सभागृह में शिविर लगाया जाएगा।