यूरिया की उपलब्धता एवं वितरण की नियमित करें समीक्षा : कलेक्टर
हरमुद्दा
नीमच, 1 जनवरी। यूरिया की उपलब्धता एवं वितरण की नियमित रूप से समीक्षा करने के निर्देश कलेक्टर अजयसिंह गंगवार द्वारा दिए गए। उर्वरक निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक को प्रतिदिन आपस में चर्चा कर, प्रतिदिन के स्टॉक एवं वितरण तथा प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
विक्रय केंद्रों एवं गोदामों का करें नियमित रूप से निरीक्षण
कलेक्टर ने यूरिया विक्रय केंद्रों एवं गोदामों का नियमित रूप से निरीक्षण करने, उर्वरक वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से करना सुनिश्चित करने, भारत सरकार के एसएफएमएस पोर्टल पर यूरिया उर्वरक स्कंध दिख रहा है, इसकी प्रतिदिन समीक्षा करने, यदि पीओएस मशीन एवं भौतिक रूप से स्टॉक में अंतर पाया जाता है, तो संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा निजी क्षेत्र में हो रहे यूरिया विक्रय पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए है।
चार पीड़ित परिवारों को 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर
हरमुद्दा
नीमच, 1 जनवरी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद श्री दीपक चौहान द्वारा क्षैत्र के चार पीड़ित परिवारों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6/4 के अन्तर्गत 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। खातीखेडा निवासी मृतक रामलाल पिता शम्भुलाल भील की सांप के काटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिस शंभुलाल व माता सुन्दरीबाई भील, अयोध्या बस्ती सिंगोली निवासी फोरूलाल उर्फ शंभुलाल की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के वारिस उसके भाई कैलाशचंद पिता प्यारंचद बलाई को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
इसी तरह नामदेव कालोनी जावद निवासी राधिका पति जगन्नाथ की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतका के वारिस उसके पुत्र बाबुराम सुतार एव डीकेन निवासी नारायणी बाई बेवा देवीलाल की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर उसके वारिस पुत्रों मोहनलाल, शांतिलाल एवं शम्भुलाल को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।