अमानक उर्वरक का जिले में क्रय-विक्रय प्रतिबंधित

हरमुद्दा
नीमच, 7 जनवरी। उप संचालक कृषि एसएस चौहान ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा श्रीराम बीज भण्‍डार मनासा के यहा से एनएफएल द्वारा उत्‍पादित आर्गेनिक मेन्‍यूर के लाट नम्‍बर मई 19-20 का नमूना लिया गया था।

कृषि विभाग द्वारा आनन्‍द कृषि‍ क्‍लिनिक कुकडेश्‍वर के यहां से एनएलएफ द्वारा उत्‍पादित सिटी कम्‍पोस्‍ट उर्वरक के लॉट न. अक्‍टूबर 18-19 का नमूना, मे.पालीवाल बीज भण्‍डार नीमच के यहां से दयाल फर्टिलाईजर प्रा.लि.मेरठ द्वारा उत्‍पादित उर्वरक मोनोजिंक के लॉट नम्‍बर 4631 एवं हस्‍तीमल-राजमल जैन जीरन के यहां से माईक्रोकेमिकल्‍स इण्डिया मंदसौर द्वारा उत्‍पादित उर्वरक माईक्रो-एन-जिंक के लॉट नम्‍बर अक्‍टूबर -19 का नमूना लिया गया था। उक्‍त लॉट के उर्वरक के नमूने परीक्षण में अमानक पाये जाने पर कृषि विभाग द्वारा उक्‍त लॉट के उर्वरक का जिले में क्रय-विक्रय परिवहन एवं भण्‍डारण प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *