रतलाम, 7 जनवरी। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में राष्ट्रहित में सरकार का मनोबल बढ़ाने के लिए 8 जनवरी को दोपहर 1 बजे कॉलेज रोड से निकलने वाली महा मौन रैली में आमजन अधिक से अधिक सहभागिता करेंगे। सभी समाजजन महामौन रैली को सफल बनाएं। यह आह्वान सर्व ब्राह्मण समाज व अन्य समाज की ओर से पुष्पेन्द्र जोशी ने पत्रकार वार्ता में किया।
महा मौन रैली के समर्थन में रंगोली सभागृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में विभिन्न समाज प्रतिनिधियों ने महा मौन रैली को अधिक से अधिक सफल बनाने का आह्वान किया।
सहभागिता करने की अपील
उन्होंने कहा कि भारत के आमजन द्वारा इस रैली का आयोजन नागरिकता संशोधन कानून के तहत् पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आने वाले हिन्दु, जैन, बौद्ध, सिक्ख, इसाई शरणार्थियों को सम्मान पूर्वक जीवन देने के सरकार के फैसले का समर्थन करने के लिए किया गया है। इस कानून से धार्मिक प्रताड़ना के शिकार होकर आए हमारे भाई बन्धुओं को देश में सम्मानपूर्वक जीवन प्राप्त होगा। सभी समाज प्रतिनिधियों ने आम जन से रैली में अधिक से अधिक सहभागिता करने की अपील की।
विभिन्न समाज के प्रतिनिधि थे मौजूद
सकल जैन श्री संघ व स्थानकवासी जैन संघ के महेन्द्र चाणोदिया, श्री मैढ़ क्षत्रीय मारवाड़ी समाज के अशोक सोनी, भुपेन्द्र सोनी, दिलीप सोनी, श्री कोष्टी समाज के आर.एस. केसरी, श्री देवसूर तपागच्छ चारथुई जैन श्री संघ के सुनील ललवानी, राजपूत समाज के राजेन्द्रसिंह गोयल, औदिच्य ब्राह्मण समाज के बद्रीलाल शर्मा, पाटीदार समाज के राकेश पाटीदार, रजग समाज के भगवतीलाल बारिया, मालवीय समाज के बाबूलाल मालवीय, कौली समाज के मोहन टैलर, लुहार समाज के रमेश लुहार, अग्रवाल समाज के गोविन्द अग्रवाल, सिक्ख समाज के देवेन्द्रसिंह बग्घा, महाराष्ट्र समाज के सुधीर सर्राफ, सत्यदीप भट्ट, प्रेम नारायण शर्मा आदि मौजूद थे।