जिले में एक लाख से अधिक बच्चों को जाएगी पोलिया खुराक पिलाई
🔳 सघन पल्स पोलियो अभियान की जिला टास्क फोर्स बैठक संपन्न
हरमुद्दा
नीमच, 8 जनवरी। सघन पल्स पोलियो अभियान जिले में 19 से 21 जनवरी तक चलाया जाएगा ।जिसके संबंध में सभी विभाग प्रमुखों के समन्वय के लिए जिला टास्क फोर्स बैठक का आयोजन कलेक्टर सभाकक्ष में किया गया। जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स बैठक संपन्न हुई।
बैठक में सभी विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 19 तारीख को 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी। जिसमें सभी विभागों का समन्वय अपेक्षित है। बैठक में महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, रेलवे विभाग एवं सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि जिले के 109116 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी। जिसमें 800 बूथ स्तर पर, 20 ट्रांजिट बूथ ओर 18 मोबाइल टीम बना कर, पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।19 जनवरी को बूथ पर और 20 एवं 21 जनवरी को ए.एन.एम., आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी एवं ट्रांजिट साइट जैसे निर्माण स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जहां पर 0 से 5 वर्ष उम्र के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
यह थे उपस्थित
विश्व स्वास्थ्य संगठन की एसएमओ डॉ.स्वाती मित्तल, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. जेपी जोशी, मनासा, जावद, नीमच के एस.डी.एम., बी.एम.ओ., सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।