नगरीय निकायों के लिए आरक्षण की कार्रवाई 23 जनवरी को

🔳 अधिकारियों की समिति का गठन

हरमुद्दा
रतलाम, 8 जनवरी। जिले की नगरीय निकायों के लिए आरक्षण की कार्रवाई 23 जनवरी को दोपहर 12 होगी। कलेक्टर रीतिका चौहान ने नगरीय निकायों के आरक्षण की कार्रवाई के लिए अधिकारियों की समिति का गठन कर दिया है।
नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष 2020 के लिए म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग तथा महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण) नियम 1994 के अन्तर्गत जिले के नगरीय निकाय नगर पालिका जावरा एवं नगर परिषद् क्रमशः ताल, बडावदा तथा नामली के लिए अजा, अजजा, पिछडा वर्ग तथा महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण कराया जाना है, आरक्षण की कार्रवाई 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगी। कार्रवाई के दौरान समस्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, नागरिकगण जो भी उपस्थित रहना चाहें वे नियत दिनांक व समय पर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उपस्थित रह सकते हैं।

आरक्षण की कार्रवाई के लिए अधिकारियों की समिति का गठन

कलेक्टर रुचिका चौहान ने नगरीय निकाय नगर पालिक निगम रतलाम, नगर पालिका जावरा तथा नगर परिषद् आलोट, ताल, बडावदा, पिपलौदा तथा नामली के वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई के लिए अधिकारियों की समिति का गठन किया है। गठित समिति में अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, परियोजना अधिकारी, आयुक्त नगर निगम तथा संबंधित निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी शामिल किए गए हैं। यह गठित कमेटी 23 जनवरी से पूर्व वार्डों के आरक्षण के लिए विधिक प्रावधानों के तहत आरक्षण सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *