शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए उद्यमिता कौशल उन्नयन प्रशिक्षण 13 जनवरी से

🔳 11 जनवरी के पूर्व करें आवेदन

हरमुद्दा
रतलाम, 9 जनवरी। उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश सैड मैप एवं सूक्ष्म लघु तथा मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में रतलाम जिले के शिक्षित युवाओं के लिए कौशल उन्नयन उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 जनवरी से आयोजित किया जाएगा।

6 सप्ताह के प्रशिक्षण के दौरान ब्यूटी पार्लर, रेडीमेड गारमेंट निर्माण, कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर, मोबाइल रिपेयरिंग एंड मेंटेनेंस ट्रेड में प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम कक्षा आठवीं उत्तीर्ण तथा आयु 18 से 40 वर्ष तक होना चाहिए। आवेदन 11 जनवरी के पूर्व जमा किए जा सकते हैं। आवेदन प्राप्ति एवं जमा करने के लिए उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश सेडमैप के जिला समन्वयक विजय चौरे के मोबाइल नंबर 98272 14711 पर संपर्क कर सकते हैं या जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कार्यालय रतलाम में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

5 सप्ताह का होगा प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में 5 सप्ताह का व्यावहारिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण एवं 1 सप्ताह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें विभिन्न उद्योगों की जानकारी एवं चयन में सहायता, सफल उद्यमी एवं व्यक्तित्व विकास, सफल उद्यमी के गुणों की जानकारी, संप्रेषण कला, कौशल, मार्केट सर्वे की तकनीक तथा फील्ड मार्केट, सर्वे प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने में मार्गदर्शन, शासकीय योजनाओं एवं वित्तीय सहायता संबंधी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं इंदौर जिले में स्थापित किए जा सकने वाले उद्योगों की जानकारी तैयार करने में सहायता जैसे मार्केटिंग सेल्स अकाउंट्स आदि में मार्गदर्शन दिया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार एवं उद्यम स्थापना में आत्मनिर्भर बनाना है जिससे वह अपना स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर सकें। प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक ट्रेड में 30 स्थान निश्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *