और देविका और देवीलाल राजी हो गए फिर से साथ साथ रहने के लिए
🔳आदिवासी दंपति को समझा कर भेजा घर
🔳 विधिक सहायता प्राधिकरण के सचिव ने करवाया समझोता
हरमुद्दा
रतलाम, 10 जनवरी। जीवनसाथी द्वारा चरित्र पर शंका, मारपीट व गाली गलौज घर से निकालने की धमकी से परेशान महिला ने परिवार परामर्श केन्द्र रतलाम में शिकायत की। विधिक सहायता प्राधिकरण के सचिव ने समझौता करवाया। देविका और देवीलाल राजी हो गए और फिर से साथ साथ रहने के लिए घर रवाना हुए।
जानकारी के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विष्णु कुमार सोनी को देविका पति देवीलाल जाति आदिवासी ग्राम सुन्द्रेल तहसील रावटी जिला रतलाम द्वारा एक आवेदन परिवार परामर्श केन्द्र रतलाम मे प्रस्तुत किया था। देविका ने बताया कि पति देवीलाल पिता लुणा जी निवासी ग्राम सुन्द्रेल तहसील रावटी आवेदिका देविका पर शंका करता है। आए दिन मारपीटकर गालीगलौज करता है। शराब पीकर घर से निकालने की धमकी देता है। देविका की इस समस्या पर श्री सोनी पति को बुलाया और समझाया। राजीनामा कर इनका घर बचाया। देवीलाल और देविका राजी राजी एक साथ रहने के लिए घर रवाना हुए।