फिल्म ‘छपाक’ का अंत कराएगा आपको गर्व
🔳 मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री रहेगी छपाक
🔳 विरोध में जले पोस्टर
हरमुद्दा
शुक्रवार, 10 जनवरी। समाज को एक सकारात्मक संदेश देने वाली वाली फिल्म ‘छपाक’ एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है। छपाक फिल्म में इसे मालती के नाम से दिखाया गया है। दीपिका पादुकोण ने मालती का अभिनय किया है। इतनी सेंसेटिव कहानी दर्शकों को थोड़ा दुख जरूर पहुंचाएगी किंतु फिल्म का अंत आपको गर्व कराएगा। एक तरफ मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म छपाक को टैक्स फ्री घोषित किया है। वहीं दूसरी ओर फिल्म छपाक का विरोध भी हो रहा है। फिल्म के पोस्टर भी जलाए गए।
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म छपाक को काफी प्रतिसाद मिल रहा है। जानकारों का कहना है कि जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वो गलत है। फिल्म का समर्थन किया जाना चाहिए और फिल्म देखनी चाहिए जो समाज के बारे में बहुत कुछ दिखाती है। मध्यप्रदेश में की कांग्रेस सरकार ने फिल्म का समर्थन करते हुए टैक्स फ्री किया है वही शुक्रवार को कांग्रेसियों ने इंदौर में पतंग वितरित की ओर उड़ा कर समर्थन किया वही भाजपाइयों ने पोस्टर जलाकर विरोध जताया।
वैसे फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी बवाल हो रहा है, जिसमें कई लोग फिल्म का बहिष्कार करने का आह्वान कर रहे। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद छपाक भी खबरों में आ गई थीं। हालांकि, अब फिल्म देखकर लौट रहे लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।
दिल को छू लेने वाली है कहानी
सोशल मीडिया पर आ रहे फिल्म के रिव्यू पॉजिटिव लग रहे हैं और फिल्म की कहानी सबसे ज्यादा तारीफ की जा रही है। लोगों ने कहा है कि स्टोरी में कुछ और पहलू भी दिखाए जाने चाहिए थे। लोग दिल को छू जाने वाले कहानी बता रहे हैं और निर्देशन की भी प्रशंसा हो रही है। सभी किरदारों के प्रदर्शन को अच्छा बता रहे हैं।