उत्साह से भाग लिया विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार में
हरमुद्दा
इसरथुनी, 12 जनवरी। शासकीय हाई स्कूल इसरथुनी में स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष्य में सूर्यनमस्कार प्राचार्य अनिता दासानी के नेतृत्व में हुआ। सर्वप्रथम प्राचार्य दासानी एवं अतिथि विद्वान शैलेंद्रसिंह राठौर ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण किया।आयोजन में विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत रोज़गार सहायक बंकट धाकड़ रहे। छात्र परिषद की अध्यक्ष कु ज्योति खारोल, उपाध्यक्ष राहुल, सचिवगण कु जया, ज्योति, कमलेश, निर्मल उपस्थित थे।
प्राचार्य ने बताया सर नमस्कार के लाभ
प्राचार्य दासानी ने सूर्य नमस्कार से होने वाले लाभों को बताया। रेडियो प्रसारण के साथ-साथ वंदेमातरम गान करवाया गया तथा सूर्य नमस्कार की मुद्राएं करवाई।
छात्रों कमलेश, राहुल एवं निर्मल द्वारा सूर्यनमस्कार की समस्त मुद्राओं एवं समस्त गतिविधियों का संचालन किया। साथ ही अनुलोम विलोम तथा भृस्त्रिका प्राणायाम करवा कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।