जिला पंचायत सीईओ ने की जनसुनवाई- 64 लोगों की सुनी समस्याएं
हरमुद्दा
नीमच, 14 जनवरी। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 64 लोगों से आवेदन प्राप्त उनकी समस्याएं सुनी और उपस्थित जिला अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में नीमच बघाना के नाहिर-आरीफ खां,सोनडी के मोहनलाल, भाटखेडी की कामेरी बाई ने बीपीएल कूपन बनवाने, ग्वालटोली के गंगाराम ग्वाला ने मकान का पटटा दिलाने, जीरन के भीमपुरा की जानीबाई, सरवानिया बोर की ललिताकुवंर ने प्रधानमंत्री आवास प्रदान करने एवं जेतुपरा के सूरज रावत ने विकलांग पेशंन दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया । इस मौके पर एसडीएम सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में बिसलवास के मोहनदास बैरागी, ढंढेरी के कालुसिंह, चल्दू के लाखनसिंह, भमेसर की कमलाबाई, आमलीभाट के भोनीराम गायरी, स्टेशन रोड नीमच के आरसी शर्मा, सरवानिया महाराज के चुन्नीलाल, नीमच के सूरजमल सेनी, रावणरूडी के एजाज हुसैन, मनासा के राधेश्याम, पडदा के पूरनदास बैरागी एवं नीमच केन्ट की कनीजा-मुमताज अली ने अपनी समस्याओं संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए।