वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सूर्य उत्तरायण में प्रवेश कर मौसम परिवर्तन का देता है संदेश : इन्दु सिंहा -

सूर्य उत्तरायण में प्रवेश कर मौसम परिवर्तन का देता है संदेश : इन्दु सिंहा

🔳 सिद्ध योग साधना केन्द्र का आयोजन

हरमुद्दा

रतलाम, 15 जनवरी। मकर संक्राति का पर्व भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा पुण्य का पर्व माना गया है क्योंकि इसी दिन से सूर्य उत्तरायण दिशा में प्रवेश करके मौसम परिवर्तन का संदेश देता है । पुराणों में कहा गया है कि आज के दिन जो मनुष्य तील व वस्त्रों का दान करता है, उसे पुण्य प्राप्त होता है ।
यह बात जे.सी. बैंक की डायरेक्टर इन्दु सिन्हा ने कही। डॉ. सिंहा सिद्ध योग साधना केन्द्र के ब्राह्मण बोर्डिंग स्थित सभागृह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थीं। डॉ. सिंहा ने कहा कि आज के दिन आप संकल्प ले और उसे पूरा करने का प्रयास करें। कविता पन्नों में उकरने के बजाए दिलों में उतारना चाहिए। इस अवसर पर प्रो. डी.के. शर्मा ने ने भी विचार व्यक्त किए। प्रारम्भ में स्वागत भाषण केंद्र की संचालिका इन्दु पाठक, वरिष्ठ सदस्य संध्या उपाध्याय, राहुल उपाध्याय, आनंद व्यास ने भी सम्बोधित किया।

किया अतिथियों का स्वागत

अतिथियों का स्वागत सचिन संघवी, महेन्द्र मंत्री, किरण अग्रवाल, आशा लोखंडे, ममता पुरोहित, दिलीप चंचलानी ने किया। कार्यक्रम में एसएल श्रीवास्तव, करमचंद चौधरी जन्मदिन भी मनाया गया। संचालन मिश्रीलाल सोलंकी ने किया। आभार स्मिता चंचलानी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *