राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 17 जनवरी। ग्राम आंजनिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सहायता एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कन्या महाविद्यालय रतलाम की 73 छात्राएं उपस्थित रही।
कार्यक्रम को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव विष्णु कुमार सोनी ने संबोधित किया तथा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं- निःशुल्क विधिक सहायता, सलाह, पीड़ित प्रतिकर, छात्र-छात्राओं तथा महिलाओं के अधिकार, बाल अपराध, पाक्सो आदि की जानकारी देते हुए बताया कि अपने तन के साथ-साथ मन को भी साफ रखना चाहिए और नशे से हमेशा दूर रहना चाहिए। नशा ही अपराध की मूल जड़ है। व्यक्ति को किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए। व्यक्ति को परोपकारी बनना चाहिए।